उत्तराखंड राज्य सरकार की नीति व योजना

पर guru ji द्वारा प्रकाशित


उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा राज्य में अपनी जनता के जनकल्याण व लोक कल्याण के संबंध में समय-समय पर जनता के हितों की रक्षा के लिए लिए नीति और योजनाओं का निर्माण किया गया जिससे राज्य के सभी वर्ग के लोग उससे लाभ वंतित व योजना का लाभ उठाये राज्य सरकार द्वारा बनाई गई प्रमुख लोक कल्याण योजना इस प्रकार है 
 
* उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा पर्यटन नीति की घोषणा वर्ष 2001 में की गई
2001 को पर्यटन दिवस के रूप में मनाया गया 2015 को भी पर्यटन वर्ष घोषित किया गया
 
* उत्तराखंड राज्य में खनन नीति की घोषणा 4 अप्रैल 2001 में की गई
 
* हिमोत्थान सोसायटी द्वारा हिमोत्थान परियोजना का प्रारंभ 2001 में किया गया इस कार्यक्रम के
 
* उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा सर्वप्रथम 8 जुलाई 2001 को औद्योगिक नीति की घोषणा की गई उसके बाद 26 मार्च 2003 को नई औद्योगिक नीति की घोषणा की गई 1 अप्रैल 2008 को औद्योगिक दृष्टि से पिछड़े जिलों के लिए एकीकृत औद्योगिक इकाई प्रोत्साहन नीति 2008 घोषित की गई जो 31 मार्च 2018 तक लागू रहेगी विजन प्लान 2020 तक औद्योगिक विकास को गति देने के लिए औद्योगिक इकाई को करों में छूट दी जाएगी

* वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की शुरुआत 1 जून 2002 में की गई
 
*  मई 2002 आरोही योजना की शुरुआत इस योजना में अध्यापक तथा छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाती
 
* 1 मई 2005 सहकारी सहभागिता योजना की शुरुआत राज्य में।  
 
* 30 जून 2006 आरबीआई की शाखा देहरादून में खोली गई। 
 

* 6 जून 2006 पौधारोपण नीति राज्य में लागू हुई

* 25 दिसम्बर 2018 को अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना राज्य में लागू की गई 

* 29 जून 2019 मुख्य मंत्री आंचल अमृत योजना शुरुआत की गई 

* 15 अगस्त 2019 – देश को जानो योजना शुरुआत की गई 

12 सितंम्बर 2019 मुख्य मंत्री दाल पोषित योजना शुरुआत की गई 

* 28 मई 2020 मुख्य मंत्री स्वारोजगार योजना का शुभ प्रारम्भ किया गया 

श्रेणी:

0 टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

Avatar placeholder

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!