उत्तराखंड उच्च न्यायलय से सम्बन्धित तथ्य

उत्तराखंड उच्च न्यायलय
- उत्तराखंड हाईकोर्ट की पीठ – नैनीताल में है, यह भारतीय संघ का 20 वां न्यायालय है। जिसकी स्थापना उत्तराखंड राज्य निर्माण के साथ 2000 में हुई ।
- अगर बात की जाए उत्तराखंड राज्य उच्च न्यायालय की तो इसमें न्यायाधीश की संख्या, वह राज्य निर्माण के समय 7 थी जिसको 2007 में बढ़ा कर 9 कर दिया गया है ।
- वर्तमान में उत्तराखंड उच्च न्यायालय में 11 न्यायाधीश की बैंच है ।
- उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट ) का उल्लेख भारतीय संविधान के अनुच्छेद 214 में है।
वर्तमान में भारत में उच्च न्यायालय की संख्या 25
- उत्तराखंड़ हाईकोर्ट भवन का निर्माण ब्रिटिश शासन काल में 1900 में किया गया, था जिसका वास्तुकार स्टीवन (एन्टोनी मैकडोनल) था,यह भवन यूरोपी शैली में बना है ।
- उत्तर प्रदेश के समय इस भवन को उत्तर प्रदेश के मिनी सचिवालय के नाम से जाना जाता था नैनीताल उत्तर प्रदेश की उस समय ग्रीष्मकालीन राजधानी थी ।
उत्तराखंड उच्च न्यायलय के मुख्य न्याय मूर्ति की सूची
* प्रथम न्यायाधीश-अशोक अभेंद्र देसाई
* दूसरे न्यायाधीश – बेरिंन घोष
* तीसरे न्यायाधीश- जस्टिस के0 जोसेफ
* चौथे न्यायधीश – रमेश रंगनाथन
* पांचवी न्यायाधीश – आर ०एस० चौहान
* पांचवी न्यायाधीश – आर ०एस० चौहान
* छठवीं न्याधीश – विपिन सांघी
वर्तमान न्याधीश – कुमारी ऋतू बाहरी ये राज्य की प्रथम महिला मुख्य न्याधीश (2024) में बनी
उत्तराखंड राज्य में मोबाईल ई -कोर्ट वैन
15 अगस्त 2021 उत्तराखंड राज्य में मोबाईल ई -कोर्ट वैन की शुरुवात राज्य के 5 जनपद से की जायेगी
प्रथम चरण में चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी, चम्पावत 5 जनपद हैं ।
इससे दुष्कर्म, छेड़-छाड़, दहेज उत्पीड़न जैसे अन्य वादों में न्याय मिलने में अधिक समय लगता है, त्वरित न्याय के सिद्धांत के लिये मोबाईल ई -कोर्ट की शुरुवात एक अच्छी पहल है ।
4 टिप्पणियाँ
Himanshu Rastogi · नवम्बर 24, 2020 पर 5:12 अपराह्न
Uttarakhand high court is very important topic
Guruji · नवम्बर 25, 2020 पर 8:12 अपराह्न
thanks
Gaurav verma · जनवरी 27, 2021 पर 11:09 पूर्वाह्न
Nice sirji👍
Guruji · जनवरी 28, 2021 पर 11:37 पूर्वाह्न
thanks