उत्तराखंड के झील-Lakes of Uttarakhand

उत्तराखंड की झील (ताल)
झील की एक विशेषता यह भी है झील का खारापन लेकिन अनेक झील मीठे पानी की भी है ।
उत्त्पति के आधार पर झील को निम्न वर्गो में समूहित किया है।
1-अपरदन झील 2- निक्षेपण झील 3- विवर्तनिक झील 4- ज्वालामुखी झीलें 5- भूस्खलन से बनी झील 6- कृत्रिम (मानव निर्मित झील)
* झीलों का अध्ययन लिग्नोलोजी में किया जाता है
* उत्तराखंड में हिमानी प्रकार की झील पायी जाती है ।
* कुमांऊ की अधिकांश झील नैनीताल में हैं नैनीताल को सरोवर नगरी झीलों की नगरी कहते है ।
* गढ़वाल की अधिकांश झील चोमली में है ।
गढ़वाल के प्रमुख ताल –
* सहस्त्र ताल – टिहरी जनपद में स्थित यह गढ़वाल का सबसे बड़ा गहरा ताल है, ये कई तालों से मिलकर बना है ।
* रूपकुंड झील– चमोली जनपद में स्थित है इसको रहस्य ताल कंकाली ताल व मुर्दो का ताल कहा जाता है ।
* यहाँ के नरकंकाल की खोज 1942 में की गयी थी खोज का श्रेय एच० के० मधवाल को जाता है ।
* जन श्रुति के अनुसार यहाँ जो नर कंकाल मिले है वो राजा यशधवल उनकी रानी बिल्पा व उनके सेनिकों के है
* हेमकुंड झील – यह चमोली जनपद में स्थित है, इसका प्राचीन नाम लोकपाल है ।
* हेमकुंड संस्कृत भाषा का शब्द है हेम का अर्थ बर्फ कुण्ड का अर्थ कटोरा
* यह सात हिमछादित पर्वत से घिरी झील है ।
* हेम कुण्ड झील की भौगोलिक स्थिति का पता तारा सिंह नरोत्तम ने लगाया था ।
* जबकि झील खोजने का श्रेय सोहन सिंह को जाता है 1934 में खोजा था।

* इस झील के पास सिक्खों के अन्तिम दशवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने यह तपस्या की थी ।
* यह सिक्खों का तीर्थ स्थल भी है यह प्रसिद्ध गुरुद्वारा साहिब भी है जिसका निर्माण 1960 में किया गया ।
* होमकुंड – चमोली जनपद में स्थित है ।
* प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित होने वाली बड़ीनन्दा राजजात यात्रा का अन्तिम पड़ाव है यहाँ पर माँ नन्दा की डोली को रखा जाता है ।

* महासर ताल – यह जनपद टिहरी में है, घने जंगल के बीच है ।
ये दो ताल से मिलकर बना है इसे भाई बहिन का ताल भी कहते है ।
* यमताल – यह जनपद टिहरी में है, सदा बर्फ से ढाका रहने वाला ताल है ।
* बासुकीताल – यह जनपद टिहरी में है, इस ताल का जल लाल रंग का प्रतीत होता है ।
* अप्सरा ताल – इसे अंधा ताल या अँधेरी ताल भी कहते है जन श्रुति के अनुसार हिमालय की परियां यहाँ स्नान करती थी ।
* डोडीताल – उत्तरकाशी जनपद में है यह ताल द्रउड़ मछली के लिये प्रसिद्ध है इस ताल के 6 कोने है ।
* नचिकेता ताल – उत्तरकाशी जनपद में है ।
* फाचकंडी ताल – उत्तरकाशी जनपद में है इसका एक नाम बायंताल भी है इस ताल का पानी उबलता हुआ है ।
* भेंक ताल – रुद्रप्रयाग जनपद में है इसका आकार अंडाकार प्रतीत होता है ।
* वासुकी ताल – रुद्रप्रयाग जनपद में है ।
* केदरताल – उत्तरकाशी जनपद में है ।
* सरताल – उत्तरकाशी जनपद में है ।
* भरासडताल – उत्तरकाशी जनपद में है ।
* खिडताल – उत्तरकाशी जनपद में है।
* लिंगा अचंरी ताल – चमोली जनपद में है फूलों की घाटी के पास है ।
* मंसूर ताल- टिहरी जनपद में स्थित है यहां ऐसा ताल है जहां पर राजहंस देखने को मिलते हैं।
* सतोपंथ चमोली- जनपद में स्थित है इस साल की तीन कौन हैं ।
जनश्रुति के अनुसार यहां पर कहा जाता है यहां पर ब्रह्मा विष्णु महेश ने तपस्या की थी ।अलकनंदा नदी यहीं से निकलती है ।
* गोना झील – चमोली में स्थित है यह झील 1894 में टूट गई थी ।
जिससे श्रीनगर काफी प्रभावित हुआ था आधुनिक श्रीनगर को बसाने का श्रेय कमिश्नर पो को जाता है।
* गुड़ियार ताल- चमोली जनपद में है ।
* मातृका ताल- चमोली जनपद में स्थित है इसे देवियों का मातृशक्ति ताल कहा जाता है ।
* नरसिंह ताल- चमोली जनपद में स्थित है ।
* सिद्ध ताल- चमोली जनपद में स्थित है ।
* झलताल- चमोली जनपद में स्थित है ।
* काकभुसुंडि ताल- चमोलीमें जनपद में स्थित है ।
* मणिभद्र ताल -जनपद चमोली में स्थित है ।
* भेंकल ताल एवं ब्रह्म ताल चमोली में स्थित है ।
* दुग्ध ताल चमोली में स्थित है ।
* चंदबाडी ताल- देहरादून जनपद में स्थित है।
* कांसरो ताल- देहरादून जनपद में स्थित है।
* दिव्य सरोवर- हरिद्वार जनपद में स्थित है।
* लामाताल – उत्तरकाशी जनपद में स्थित है।
* केदारताल – उत्तरकाशी जनपद में स्थित है ।
* भरासर ताल- उत्तरकाशी जनपद में स्थित है ।
* सिरोही ताल – उत्तरकाशी जनपद में स्थित है ।
* खिड़ताल- उत्तरकाशी जनपद में स्थित है ।
* देवसाड़ी ताल – उत्तरकाशी जनपद में स्थित है ।
* डोडी ताल- उत्तरकाशी जनपद में स्थित है ।
* तारा कुंड- दुधातोली चमोली ।
* दुग्ध ताल- पौड़ी गढ़वाल जनपद में स्थित है ।
* देवरिया ताल – रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है ।
* चौराबड़ी ताल गाँधी सरोवर शरवदी ताल – रूद्रप्रयाग जनपद में है यहाँ गांधी जी की अस्थियां प्रवाहित की गयी थी ।
* बधाणी ताल– रूद्रप्रयाग जनपद में है यहाँ पर बैशाखी को मेला लगता है।
* रूइंसरा ताल – उत्तरकाशी जनपद में है।
* संकट ताल – उत्तराकाशी जनपद में है।
* भिलंग ताल – टिहरी
कुमाऊं के ताल झील
* भीमताल- नैनीताल जनपद में स्थित है।
* जो कुमांऊ का सबसे बड़ा ताल है यह त्रिभुजाकार है
* इस झील के मध्य में एक टापूनुमा संरचना भी है ।
* नौकुचिया ताल – जनपद में स्थित कुमाऊ का सबसे गहरा ताल है।
* इस ताल में विदेशी पक्षी को देखा जा सकता हैं ।
* सातताल- नैनीताल जनपद में स्थित है जो कुमांऊ का सबसे सुंदर ताल है ।
* यह ताल कई छोटे-छोटे कई तालों से मिलकर बना है ।
* जिनमें नल दमयंती ताल, गरुड़ ताल, पन्ना ताल पूर्णताल लक्ष्मण राम सीता ताल प्रमुख है ।
* नैनीताल झील- यह झील शहर के मध्य स्थित है, इसकी खोज का श्रेय पी० बैरन को जाता है ।
* पी० बैरन ने इसे 1841 में खोजा था इस झील को सबसे पहले कमिश्नर ट्रेल ने देखा था ।
* स्कंद पुराण में नैनीताल का नाम त्रि- ऋषि सरोवर से सम्बोधित किया गया है ।
* यहाँ पर नैना देवी मंदिर है ।
* झील नैनीताल को दो भागों में बांटती है उत्तरी भाग मल्लीताल व दक्षिणी भाग तल्लीताल कहा जाता है ।
* यह नौका की सुविधा भी है ।
* खुरपा ताल- नैनीताल जनपद में स्थित है।
* द्रोणा सागर ताल- काशीपुर के पास जनपद उधम सिंह नगर में स्थित है, ऐसा कहा जाता है जहाँ गुरु द्रोण ने अपने शिष्य को यहां पर धनुर्विद्या दी थी ।
* गिरीताल- काशीपुर के पास जनपद उधम सिंह नगर में स्थित है ।
* झिलमिल ताल- चम्पावत जनपद में स्थित है, इसकी आकृति गोल है।
* श्यामला ताल – चम्पावत जनपद में स्थित है, इस साल के पास सूखा ताल, नाग ताल स्वामी ताल और कुछ दूरी पर विवेकानंद आश्रम भी है ।
* तडाग ताल – अल्मोड़ा में स्थित है इस ताल से पांच सुरंगी निकाली गई है ।
* नागदेव ताल- रानीखेत के पास अल्मोड़ा जनपद में है ।
* रानी झील– रानीखेत के पास अल्मोड़ा जनपद में है ।
* हरीश ताल लोखम ताल– नैनीताल जनपद में है ।
* सुकुण्ड ताल – बागेश्वर जनपद में है ।
कृत्रिम (मानव निर्मित झील) – राज्य में कुछ कृत्रिम (मानव निर्मित झील) भी है, जिनमें टिहरी झील प्रमुख है ।
* टिहरी झील
* टिहरी झील को सुमन सागर के नाम से जाना जाता है,
* यहाँ पर्यटन को बढावा देने के लिये प्रति वर्ष झील महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमे साहसिक खेल मुख्य आकर्षण का केन्द्र होता है।
* टिहरी झील में – नौकाविहार,वाटर स्कीइंग, जेट स्पीड बोट सवारी, बनाना वोट सवारी, बैंडवेगन वोट सवारी,हाट डाग सवारी, जोर्बिंग, पैराग्लाइडिंग की जाती है
* नानक सागर – नानकमत्ता के पास जनपद उधमसिंह नगर में है ।
* बौरझील-उधमसिंह नगर
* तुमडिया ताल – काशीपुर के पास जनपद उधमसिंह नगर में है ।
* हरिपुरा -उधमसिंह नगर
* बैजनाथ झील – गरुड़ के पास जनपद बागेश्वर में है ।
छीपलाताल – पिथौरागढ़
थामरीताल-पिथौरागढ़
12 टिप्पणियाँ
pankaj arya · जुलाई 1, 2020 पर 8:12 अपराह्न
good job keep it up
jackprakash · जुलाई 6, 2020 पर 12:42 पूर्वाह्न
thanks pankaj
jackprakash · जुलाई 12, 2020 पर 11:30 अपराह्न
thanks
Guruji · जनवरी 22, 2021 पर 12:31 पूर्वाह्न
welcome
Guruji · जनवरी 24, 2021 पर 11:55 अपराह्न
thanks
Guruji · नवम्बर 25, 2020 पर 8:18 अपराह्न
thanks
jackprakash · जुलाई 11, 2020 पर 5:34 पूर्वाह्न
thanks
Guruji · नवम्बर 20, 2020 पर 7:56 अपराह्न
welcome
Himanshu Rastogi · दिसम्बर 14, 2020 पर 10:16 अपराह्न
Good notes Guruji
Guruji · दिसम्बर 16, 2020 पर 8:11 अपराह्न
thanks
Vijay · फ़रवरी 2, 2021 पर 12:46 पूर्वाह्न
Ur work is awesome sir….keep growing always🙏🏻🙏🏻💐
Guruji · फ़रवरी 2, 2021 पर 12:56 अपराह्न
thanks