उत्तराखंड के बुग्याल-uttarakhand ke bugyal

* उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्र में वृक्ष रेखा (tree or timber line) जहाँ पेड़ समाप्त हो जाते है, व हिम रेखा के मध्य अल्पाइन चारागाह मखमली घास के मैदान पाये जाते है, जिन्हें उत्तराखंड में स्थानीय पर स्तर बुग्याल पयांर कहा जाता है ।
![]() |
दयारा बुग्याल |
औली बुग्याल – जोशीमठ से 15 किमी दूरी पर स्थित है यह बुग्याल साहासिक हिम क्रीड़ा के लिये प्रसिद्ध है ।
![]() |
ओली |
* 1942 डिप्टी कमिश्नर बर्नेड ने यहाँ प्रथम बार स्कीइंग की थी
* अन्तराष्ट्रीय मानको के आधार पर औली एक आदर्श स्कीइंग मैदान माना गया है ।
* औली में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन भी किया जाता है व स्कीइंग महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है ।
* 1983 औली में प्रथम बार शीतकालीन खेल प्रतियोगीता का आयोजन में किया गया था ।
* 10 से 16 जनवरी 2011 उत्तराखंड में प्रथम बार दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेल का आयोजन देहरादून व औली में किया गया था ।
* जिसमें 6 दक्षिण एशियाई देशों ने भाग लिया था- भारत, नेपाल मालदीव, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान
![]() |
औली स्कींइंग |
औली रोपवे – एशिया के लम्बे रोपवे में शामिल है ।
* इसका शिलान्यास 1982 में श्रीमती इंद्रागाँधी द्वारा किया गया था।
* 1993 में यह रोपवे बनकर तैयार हुआ रोपवे जिग जैग है ।
* यह देवदार के जंगल वाले वृक्ष से गुजरता है ।
![]() |
औली रोपवे |
राज्य के अन्य बुग्याल
चमोली के
बुग्याल
|
1-पनारा बुग्याल
2–लक्ष्मीवन बुग्याल 3–चित्रकांठा बुग्याल
4-अवनीखर्क बुग्याल 5-रुद्रनाथ बुग्याल
6-कैला बुग्याल 7-क्वारी बुग्याल
8-जलीसेरा बुग्याल 9लाताखर्क बुग्याल
10-कदूखर्क बुग्याल 11-कोराखर्क बुग्याल
12-केदार खर्क बुग्याल 13 गुरसों बुग्याल
14 पांडुसेरा बुग्याल 15- रताकोण बुग्याल
16-मनणी बुग्याल 17- चौमासी बुग्याल
18 रूपकुंड बुग्याल 19- राज खर्क बुग्याल
20-भेटी बुग्याल 21-हुणयां बुग्याल
22-पातर नचौणीयं बुग्याल 23- मनपे बुग्याल
24-रुद्रनाथ बुग्याल |
उत्तरकाशी के बुग्याल
|
1-हरकीदून बुग्याल
2- तपोवन बुग्याल 3-कुशकल्याण बुग्याल
4- सोनागाढ़ बुग्याल 5- चांईशील बुग्याल
6- देवदामिनी बुग्याल |
टिहरी के
बुग्याल
|
1-पँवालीकांठा बुग्याल
2- जौराई बुग्याल 3-खारसोली बुग्याल
4-खतलिंग बुग्याल |
पिथौरागढ़ के बुग्याल
|
1-खलिया बुग्याल
2-जोहर बुग्याल 3-थाला बुग्याल
4-नामिक बुग्याल |
रुद्रप्रयाग के
बुग्याल
|
1- बर्मी बुग्याल
2- मद्महेश्वर बुग्याल 3-कसनी खर्क बुग्याल
|
4 टिप्पणियाँ
Pintoo arya · नवम्बर 25, 2020 पर 1:05 पूर्वाह्न
Very nice sir ji
Guruji · नवम्बर 25, 2020 पर 8:18 अपराह्न
thanks
Jitendra Dasila · जनवरी 26, 2021 पर 11:57 पूर्वाह्न
❤❤❤🇮🇳🇮🇳
Guruji · जनवरी 28, 2021 पर 11:38 पूर्वाह्न
thanks