Geographical Location of uttarakhand

पर guru ji द्वारा प्रकाशित

 
 
* उत्तराखंड भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित व पश्चिम मध्य   हिमालय में अविस्थित हिमालय राज्य है। उत्तराखंड में जल संसाधन वनस्पति व वन्य जीव का भंडार है इसके साथ – साथ ही उत्तराखंड अध्यात्मिक व हिंदू धार्मिक आस्था का केंद्र है, उत्तराखंड को देवभूमि भी कहा जाता है 
 
 
 


 

 

 


उत्तराखंड की सीमायें –

* उत्तराखंड के 9 जिले सीमावर्ती है – 
1-उधमसिंह नगर, 2-चम्पावत, 3-नैनीताल, 4-पिथौरागढ़, 5-चमोली, 6-पौड़ी 7-उत्तरकाशी, 8-देहरादून, 9-हरिद्वार

* उत्तराखंड के 5 जिले अन्तराष्ट्रीय सीमा बनाते है – 

1-उधमसिंह नगर, 2-चम्पावत, 3-पिथौरागढ़, 4-चोमली, 5-उत्तरकाशी


* उधमसिंह नगर व उत्तरकाशी दो ऐसे जिले है, जो पड़ोसी राज्य व पड़ोसी देश के साथ सीमा 
बनाते है 


* उत्तराखंड की विदेशी सीमा 3 देश से लगती है-         चीन,तिब्बत,नेपाल

उत्तराखंड की अन्तराष्ट्रीय सीमा की कुल लम्बाई- 625 किमी

* उत्तराखंड की चीन,तिब्बत के साथ सीमा की कुल लम्बाई- 350 किमी

उत्तराखंड की नेपाल के साथ सीमा की कुल लम्बाई- 275 किमी

* चीन से सीमा छुने वाले जिले- उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़

* तिब्बत से सीमा छुने वाले जिले- उत्तरकाशी. चमोली, पिथौरागढ़


* नेपाल से सीमा छुने वाले जिले- पिथौरागढ़, चम्पावत, उधमसिंह नगर


पिथौरागढ़ ऐसा जिला है जो तीनों देश- चीन, तिब्बत, पिथौरागढ़
से सीमा बनाता है 

* सबसे लम्बी विदेशी सीमा बनाने वाला जिला- पिथौरागढ़

* सबसे छोटी विदेशी सीमा बनाने वाला जिला- चम्पावत

 

पड़ोसी राज्य की सीमा

उत्तराखंड की सीमा 2 राज्य से लगती है 


* उत्तराखंड के 6 जिले पड़ोसी राज्य से सीमा बनाते है 

 उधमसिंह नगर, नैनीताल, उत्तरकाशी देहरादून,पौडी, हरिद्वार

* उत्तरप्रदेश से सीमा छुने वाले 4 जिले है 

 उधमसिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून

* उत्तरप्रदेश से सबसे ज्यादा सीमा छुने वाला जिला- 
उधमसिंह नगर

* उत्तरप्रदेश से सबसे कम सीमा छुने वाला जिला- नैनीताल, 


* हिमाचल से सीमा छुने वाले जिले- उत्तरकाशी, हिमाचल


* हिमाचल से सबसे कम सीमा छुने वाला जिला- उत्तरकाशी


उत्तराखंड की आपसी जिलों की सीमा-


* गढ़वाल के 2 जिले कुमाँऊ की सीमा छुते है- चमोली, पौड़ी

* कुमाँऊ के 4 जिले गढ़वाल की सीमा छुते है- 

  पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल

* उत्तराखंड का सबसे ज्यादा आपसी सीमा छुने वाला जिला- पौडी 

* पौड़ी की सीमा 7 जिलों से लगती है –
देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा

उत्तराखंड के 2 जिले ऐसे है, जिनकी सीमा 6 जिलों से लगती  है- अल्मोड़ा, चमोली

उत्तराखंड के 6 जिले ऐसे है,जिनकी सीमा 4 जिलों को छुती है
देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत

उत्तराखंड के 2 जिले ऐसे है, जिनकी सीमा 3 जिलों को छुती है
बागेश्वर, चम्पावत

उत्तराखंड के 2 जिले ऐसे है, जिनकी सीमा 2 जिलों को छुती है
हरिद्वार, उधमसिंह नगर

* उत्तराखंड के 4 जिले स्थल अवरूद्ध या पूर्ण आंतरिक है । 
  रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा

* उत्तराखंड का सबसे पूर्वी जिला- पिथौरागढ़
* उत्तराखंड का सबसे पश्चिमी जिला- देहरादून
* उत्तराखंड का सबसे उत्तरी जिला- उत्तरकाशी
* उत्तराखंड का सबसे दक्षिणी जिला- उधमसिंह नगर

* उत्तराखंड का पूर्व से पश्चिम राज्य का विस्तार लंबाई- 358 किमी 

* उत्तराखंड का उत्तर से दक्षिण विस्तार चौड़ाई लगभग – 320 किमी 



 
 
श्रेणी:

0 टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

Avatar placeholder

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *