Day organized in Uttarakhand

उत्तराखंड में आयोजित होने वाले दिवस
* हीटो पहाड़ दिवस – मकर संक्रांति त्यौहार को हीटो पहाड़ दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया राज्य सरकार द्वारा ।
* राज्य पुष्प दिवस – फूलदेई त्यौहार को राज्य पुष्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया राज्य सरकार द्वारा ।
* 3 मई – वीर केसरी मेला व बलिदान दिवस – शहीद केसरी चंद की स्मृति में (चोलीधात) में यह मेला मनाया जाता है ।
* 25 मई – राज्य जल दिवस
* 30 मई शहीद दिवस टिहरी जनपद में आयोजित किया जाता है
(30 मई 1930 ) टिहरी रियासत के राजा नरेंद्र शाह के शासनकाल में जब वह यूरोप भ्रमण करने के लिए गए थे तो, उनके दीवान चक्रधर जुयाल द्वारा तिलाडी नामक स्थान पर निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाई गई।
इस घटना को उत्तराखंड का जलियांवाला बाग हत्याकांड कहा जाता है यह घटना तिलाडी कांड नाम से भी जानी जाती है, व चक्रधर जुयाल को जनरल डायर की संज्ञा दी गई इस स्मृति में टिहरी में आज भी 30 मई को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
इस घटना को उत्तराखंड का जलियांवाला बाग हत्याकांड कहा जाता है यह घटना तिलाडी कांड नाम से भी जानी जाती है, व चक्रधर जुयाल को जनरल डायर की संज्ञा दी गई इस स्मृति में टिहरी में आज भी 30 मई को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
* 5 जुलाई – हरियाली दिवस
* 10 जुलाई – राज्य मत्स्य दिवस
* 25 जुलाई वृक्षारोपण दिवस – 25 जुलाई 1945 को श्री देव सुमन की मृत्यु हुई थी, उन्होंने टिहरी राजतंत्र शासन के विरुद्ध जन जाग्रति व जन आन्दोलन किये और जेल भी गये ।
* 84 दिन की भूख हड़ताल के बाद जेल में उनकी मृत्यु हो गई थी, अतः उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष 25 जुलाई वृक्षारोपण दिवस मनाया जाता है ।
* 84 दिन की भूख हड़ताल के बाद जेल में उनकी मृत्यु हो गई थी, अतः उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष 25 जुलाई वृक्षारोपण दिवस मनाया जाता है ।
* 1 सितंबर – कुमाऊँनी भाषा दिवस 2018 से मनाना प्रारंभ हुआ ।
* 2 सितंबर – गढ़वाल भाषा दिवस 2018 से मनाना प्रारंभ हुआ ।
* 5 सितंबर – अल्मोड़ा शहीद दिवस आयोजित किया जाता है ।
5 सितंबर 1942 अल्मोड़ा सल्ट के खुमाड नामक स्थान पर ब्रिटिश सरकार द्वारा निहत्थे आन्दोलनकारियों पर गोलियां चलाई गई थी, जिसमें कई लोग शहीद हुए थे ।
महात्मा गाँधी ने इस घटना को कुमाऊँ का बारदोली कहा, इस स्मृति में 5 सितंबर अल्मोड़ा शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है
महात्मा गाँधी ने इस घटना को कुमाऊँ का बारदोली कहा, इस स्मृति में 5 सितंबर अल्मोड़ा शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है
* 9 सितंबर – हिमालय दिवस 2014 से इसे मनाना की शुरुआत हुई ।
* 10 सितंबर – उत्तराखंड गौरव दिवस पंडित गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिवस के अवसर पर
* 17 सितंबर – जागर संरक्षण दिवस जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जन्म दिवस की स्मृति पर
* 19 सितंबर – उत्तराखंड साहित्य दिवस हरिदत्त भट्ट की पुण्यतिथि पर
* 9 नवंबर – राज्य स्थापना दिवस राज्य
* 24 दिसंबर – लोक संस्कृतिक दिवस इंद्रमणि बडोनी की स्मृति में
उत्तराखंड के विश्व विरासत स्थल
(World Heritage Site of Uttarakhand)
* विश्व विरासत स्थल – उन स्थलों को कहा जाता है, जो मानव जाति के लिए महत्वपूर्ण हो जो मानव जाति की आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित की जाती है उसे विश्व विरासत स्थल कहते हैं
* यूनेस्को (U.N.E.S.C.O) की स्थापना 1945 में की गई ।