* 1766 – रॉबर्ट क्लाइव द्वारा विधिवत डाक व्यवस्था स्थापित की गई ।
* 1774 – वारेन हेस्टिंग द्वारा कोलकाता में प्रथम डाकघर की स्थापना की गई ।
* 1854 – लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में डाक सेवा का सबसे ज्यादा विकास हुआ डलहौजी के समय ही डाक टिकटों का प्रचलन शुरू हुआ था। उस समय महारानी विक्टोरिया के चित्र वाला डाक टिकट जारी किया गया ।
* 1947 को स्वतंत्र भारत का प्रथम डाक टिकट जय हिन्द नाम से जारी किया गया ।

Guruji · दिसम्बर 4, 2020 पर 10:38 पूर्वाह्न
thanks