टेंपलटन पुरस्कार (Templeton Prize)
टेंपलटन पुरस्कार की स्थापना अमेरिका के उद्यमी जॉन मार्क्स टेंपलटन द्वारा1972 में की गई थी I
इस पुरस्कार को पहले टेंपलटन प्राइस फॉर प्रोग्रेस ऑफ रिलिजन नाम से जाना जाता था I
यह पुरस्कार विज्ञान एवंआध्यात्मिक के मिश्रण के लिए दिया जाता है, इसके तहत जो पुरस्कार राशि दी जाती है
वह नोबेल पुरस्कार की राशि के बराबर होती है, करीब 1.3 मिलियन डॉलर I
इस पुरस्कार की शुरुआत 1973 में की गई थी I
अब तक चार भारतीय को यह पुरस्कार दिया जा चुका है I
1- यह पहला पुरस्कार 1973 में मदर टेरेसा को दिया गया था
2- 1975 में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
3- 1990 में बाबा आमटे
4- 1997 में पांडुरंग शास्त्री आठवाले
2024 के लिए यह पुरस्कार दक्षिण अफ्रीका में स्थित स्टेनलीबोस यूनिवर्सिटी में कार्यरत मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर पूमला गोबोडोजेला को दिया गया I
0 टिप्पणियाँ