चीन का मंगल मिशन सफलतापूर्वक

पर Guruji द्वारा प्रकाशित

gkuttarakhand.com

* मंगल ग्रह को लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है, सौरमंडल का पृथ्वी के बाद ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन की संभावना तलाशी जा रही है समय-समय पर विश्व के देशों द्वारा ,मंगल अभियान किये गये अमेरिका, रूस, जपान, भारत, चीन यह वह देश हैं जिन्होंने मंगल अभियान में सफलता प्राप्त की है जिससे वहां पानी जीवन संभावना  को बल मिला है ।

* चीन  की अन्तरिक्ष एजेंसी चाइना नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन ने मंगल ग्रह की सतह पर अपना एक रोवर उतरा है, जिसका नाम झुरोंग है, यह नाम चीन के अग्नि देवता के नाम पर है ।

* चीन की अन्तरिक्ष एजेंसी चाइना नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन ने इसे 23जुलाई 2020 में तियानवेन-1 मिशन के तहत अपना स्पेसक्राफ्ट लोन्च किया था, जिसने 202 दिन के  बाद 10 फवरी 2021  मंगल की कक्षा में इसने प्रवेश किया था।

* इसी की सहायता से 15 मई 2021 को सुबह मंगल सतह पर झुरोंग रोवर उतर  गया है,  यह यूटोपिया प्लौशियन स्थान लैंडिंग के दौरान कुछ समय के लिये इसका कनेक्शन टूट गया था जिसे चीनी वैज्ञानिक  ने सेवन मिनट ऑफ टेरर नाम दिया था लेकिन 9 मिनट बाद यह मंगल ग्रह के  पर संपर्क स्थापित किया है ।

 

श्रेणी:

0 टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

Avatar placeholder

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!