=

भारत के विभाजन से संबंधित माउंटबेटन योजना की घोषणा 3 जून 1947 को की गई थी इस योजना को डिकी बर्ड प्लान कहते हैं पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इस योजना को बालकनीकरण कहा था इस योजना को बाल्कन प्लान  भी कहते हैं l

भारत की स्वतंत्रता के (भारत विभाजन के) समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री – क्लेमेंट एटली थे l

भारत की स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष – जै0 बी0 कृपलानी थे l

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर ध्वज कौन फहराते है – प्रधानमंत्री l

भारत को किस देश से स्वतंत्रता मिली- यूनाइटेड किंगडम से  lजवाहरलाल नेहरू के बाद 14 अगस्त 1947 के आधी रात या मध्यरात्रि को भरतीय संविधान सभा को एक ऐतिहासिक भाषण दिया था इस भाषण को ट्रिस्ट विद डेस्टिनी के नाम से जाना जाता है l

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समारोह लाल किले पर होता है l 

अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में क्यों चुना गया क्योंकि ब्रिटिश लॉर्ड्स इसे एक भाग्यशाली दिन मानते थे l

2025 का यह स्वतंत्रता दिवस 79 वां स्वतंत्रता दिवस है l

 

श्रेणी:

0 टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

Avatar placeholder

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!