आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025
रनरअप- दक्षिण अफ्रीका (यह पहला मौका था जब दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार भारत में पहुंची थीफाइनल में पहुंची थी)
फाइनल इन दोनों टीमों केबीच हुआ था जो 2 नवंबर2025 को मुंबई के डी0 वाई0 पाटिल स्टेडियम में हुआ था,
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए जिसमें (शेफाली वर्मा ने 87 रन दीप्ति शर्मा ने 58रनस्मृति मंधाना ने 45 रनरिचा घोष ने 34 रन ) की पारी खेली थी ,
आयाबोंगा खाकर दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे भारत के और 58 रन खर्च किए थे
दक्षिण अफ्रीका की टीम कुल 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें लारा वोल्वार्ट ने 101 रन की पारी खेली
भारत की दीप्ति शर्मा ने 39 रन देकर दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट आउट किये जबकि शेफाली वर्मा ने 36 रन देकर दो विकेट आउट किये, इस जीत में इन दोनों का योगदान महत्वपूर्ण गोग्दान था
परिणाम यह हुआ कि भारत नेफाइनल मैच 52 रनों सेजीत हासिल की
सेमीफाइनल
पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराया यह फाइनल गुवाहाटी में हुआ था I
दूसरा सेमीफाइनल भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था इस मैच में भारत ने 339 रन का टारगेट चेज किया था जेस्मिन रोड्रिग ने 127 रन बनाए थे I
अवार्ड और टॉप परफॉर्मेंस
प्लेयर ऑफ़ द मैच- फाइनल मैच में शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाए और 2 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला
प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट – दीप्ति शर्मा ने पूरे वर्ल्ड कप में 215 रन बने और 22 विकेट लिए फाइनल में इन्होंने 58 रन देकर 5 विकेट लिए
बेस्ट बैट्समैन लौरा वुल्फोर्ट (दक्षिण अफ्रीका) ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन 571 बनाए
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारत की स्मृति मंधाना थी जिन्होंने 434 रन बनाए
बेस्ट बॉलर- दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए इन्होने पूरे टूर्नामेंट में कुल 22 विकेट लिए
दूसरे नंबर पर एनाबेला सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया जिन्होंने 17 विकेट लिए थे
अन्य हाईलाइट-
दीप्ति शर्मा पहले प्लेयर बनी जिन्होंने वर्ल्ड कप नॉकआउट में 50 प्लस रन बनाए और 5 विकेट लिए
कुल प्राइस मनी $13.88 मिलियन डालर
विजेता टीम को $ 4.48 मिलियन डालर ( लगभग 39 करोड़ ) मिले
रनर आप टीम तो 2.24 मिलियन डालर मिले
महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीमें
2025 – भारत 🇮🇳*
2022 – ऑस्ट्रेलिया
2017 – इंग्लैंड
2013 – ऑस्ट्रेलिया
2009 – इंग्लैंड
2005 – ऑस्ट्रेलिया
2000 – न्यूज़ीलैंड
1997 – ऑस्ट्रेलिया
1993 – इंग्लैंड
1988 – ऑस्ट्रेलिया
1982 – ऑस्ट्रेलिया
1978 – ऑस्ट्रेलिया
1973 – इंग्लैंड
अन्य जानकारी
- होस्ट: भारत (मुख्य) और श्रीलंका (कुछ मैच, खासकर पाकिस्तान वाले न्यूट्रल वेन्यू पर)।
- ओपनिंग मैच: भारत vs श्रीलंका (गुवाहाटी)।
- टोटल मैच: लीग स्टेज + नॉकआउट।
- रिकॉर्ड्स: भारत का यह पहला टाइटल, ऑस्ट्रेलिया (7 बार चैंपियन) सेमी में बाहर। दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में।
- कैप्टन: हरमनप्रीत कौर (भारत), लॉरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)।
यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां भारत ने घरेलू सपोर्ट से ट्रॉफी जीती। ज्यादा डिटेल्स के लिए ICC की ऑफिशियल साइट चेक करें!
0 टिप्पणियाँ