यमुना नदी तंत्र (yamuna river system)

पर Guruji द्वारा प्रकाशित

यमुना नदी तंत्र –

* यह उत्तरकाशी देहरादून क्षेत्र में प्रवाहित होकर हिमाचल राज्य से सीमा बनती है

 यमुना और उसकी सहायक नदीयां संगम

* यमुना नदी और ऋषि गंगा का संगम जानकी चटटी में होता है

* यमुना और हनुमान गंगा मिलती है हनुमान चट्टी में

* कृष्णागाड़ – यह यमुना की सहायक नदी है जो बड़कोट नामक स्थान पर यमुना से मिल जाती है।

* कमलगाड़ या कमलगंगा – कमलगाड़ यमुना से उत्तरकाशी के नौगांव नामक स्थान पर मिल जाती है।

* कमलगाड को पुरोला का वरदान भी कहा जाता है इसके बाद यमुना में बरनीगाड़ मिलती है।

* रिखनगाड़ (मोरदगाड़)– देहरादून के लाखामण्डल नामक स्थान पर यमुना से मिलती है।

टोंस नदी उपतंत्र –

* टोंस नदी राज्य में यमुना की सबसे बड़ी सहायक नदी है टोंस नदी के लम्बाई – 148 किमी है जो उसे दुगना जल प्रदान करती है

* उत्तरकाशी के बंदरपुंछ पर्वत के उत्तरी ढाल के स्वर्गारोहिणी ग्लेशियर से निकलने वाली सूपिन और हिमाचल प्रदेश के डोडरा क्वाल क्षेत्र से निकलने वाली रूपिन नदी उत्तरकाशी के नैटवाड़ नामक स्थान पर मिलती है। यह दोनो नदी आगे चल कुछ क्षेत्र तक तमसा के नाम से जानी जाती है ( तमसा दोंस का प्रचीन नाम है ) और बाद में इसे टोंस नदी के नाम से जाना जाता है।

* टोंस नदी और यमुना नदी का देहरादून के कालसी नामक स्थान पर एक दुसरे से मिलती है संगम बनाती है ।

* टोंस नदी पर ही इच्छाड़ी बांध है जोकि उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश की संयुक्त परियोजना है।

* देहरादून में यमुना की सहायक नदी आसन उससे रामपुर मंडी में मिलती है इसके बाद यस राज्य से बाहर प्रवेश करती है ।

* कई राज्य से प्रवाहित होने के बाद यमुना नदी इलहाबाद(प्रयागराज) में गंगा से मिल जाती है । यह गंगा की व भारत की सबसे बड़ी सहायक नदी है , गंगा यमुना के संगम पर कुम्भ मेला लगता है इलहाबाद (प्रयागराज) में

* उत्तराखंड में यमुना की अन्य सहायक नदी – हनुमानगंगा,ऋषिगंगा,बनाड़गाड़ कृष्णागाड, , भद्रीगाड़, कमलगाड़ मुगरागाड़, खुतनुगाड़, पुज्यारगाड़, बरनीगाड़, गडोलगाड़, टोन्स, आसन आदि

 

 

 

 

 

 

श्रेणी:

4 टिप्पणियाँ

jackprakash · जुलाई 13, 2020 पर 11:24 पूर्वाह्न

thanks

Normanunava · जुलाई 23, 2020 पर 2:33 अपराह्न

Are you struggling to optimize your website content?
Wednesday at 12 PM (Pacific Time) I will teach you how to ensure you have SEO friendly content with high search volume keywords.
Learn tips, tricks, and tools that work in 2020 that the Google algorithm loves.
Signup here to get the webinar link https://www.eventbrite.com/e/113229598778

Guruji · नवम्बर 23, 2020 पर 12:15 अपराह्न

thanks

Guruji · दिसम्बर 4, 2020 पर 10:38 पूर्वाह्न

thanks

प्रातिक्रिया दे

Avatar placeholder

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *