स्वीडन दुनिया का पहला कैशलेस देश – डिजिटल क्रान्ति की नई परिभाषा
वित्तीय तकनी क्रान्ति के इस युग में स्वीडन ने रचा इतिहास वीडन देश आधिकारिक रूप से दुनिया का पहला कैशलेस देश बन चुका है जहाँ सब दिन भर के सारे लेनदेन के लिए नकद की जगह मोबाइल भुगतान, कार्ड और टैप- आधारित के भाध्यम से भुगतान किया जाएगा यह तकनीक के मुख्य साधन है I यह परिवर्तन स्वीडन की आर्थिक संरचना को आधुनिक बना रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर डिज़िटल अर्थव्यवस्ता की दिशा भी तय कर रहा है I
आज जगह-जगह स्वीडन में नकद स्वीकार नहीं किये जाएंगे ( no cash accepted ) जैसे बोर्ड देंखें जा सकते हैं जो नई डिजिटल संस्कृति की पहचान और शुरुवात दोनों है I
0 टिप्पणियाँ