uttarakhand current affairs

उत्तराखंड करेंट अफेयर
* देश की प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ उत्तराखंड के विपिन रावत जी को चुना गया वह पौड़ी गढ़वाल के हैं।
* फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार देहरादून राजकीय गांधी शताब्दी विज्ञान केन्द्र चिकित्सालय में कार्यरत नर्स सुनीता रावत गोयल जी को दिया गया है ।
* उत्तराखंड देश में वर्चुअल क्लास शुरू करने वाला भारत का प्रथम राज्य बन गया है, राज्य के 13 जिलों में 500 माध्यमिक छात्रों को वर्चुअल क्लास द्वारा पढाया जायेगा मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय नूरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअलक्लास का उद्घाटन किया ।
* 8 जनवरी 2020 को उत्तराखंड राज्य की पहली ई-कैबिनेट बैठक आयोजित की गई जिसमे 6 प्रस्ताव को स्वीकृति मिली ।
* स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड का प्रथम शहर बना टिहरी (चम्बा), टिहरी(चम्बा) नगर पालिका को ओडीएफ प्लस प्लस घोषित किया गया है चंबा नगर पालिका परिषद खुले में शौच मुक्त अभियान में डबल प्लस घोषित किया गया है तथा अगस्त मुनि को ओडिफ प्लस में प्रथम और नगर पालिका परिषद मुनिकेरेती को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है ।
* उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों के साईंन बोर्ड के नाम हिंदी अंग्रेजी उर्दू में होते है लेकिन उत्तराखंड राज्य में उर्दू की जगह अब संस्कृत भाषा में होंगे क्योंकि संस्कृत राज्य की दूसरी भाषा है ।
* उत्तराखंड राज्य सरकार के बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरी में 5% आरक्षण देने की घोषणा की है, ऐसा करने वाला उत्तराखंड महाराष्ट्र के बाद भारत का दूसरा राज्य है ।
* उत्तराखंड देहरादून के डोईवाला में राज्य का पहला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज देहरादून बनेगा ।
* उत्तराखंड कृषि भूमि को पट्टे पर देने की नीति तैयार करेने वाला देश का प्रथम राज्य होगा उत्तराखंड वासियों की बंजर खाली पड़ी 30 एकड़ तक की भूमि को कोई भी व्यक्ति, संस्था लीज पर भूमि को 30 वर्षों के लिये ले सकता है बदले में किसानों को भूमि का किराया दिया जायेगा ।
* उत्तराखंड का पहला टयूलिप गार्डन पिथौरागढ़ में बनेगा । जो 50 हैक्टयर क्षेत्र में फैला है 25 करोड़ की लागत से बना है ।
* उत्तराखंड प्रदेश सरकार ने 72 टीचरों को शैलेश मिटानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । यह पुरुस्कार सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिये उन्नत कार्य करने वाले शिक्षक को दिया जाता है ।
* 22 जनवरी 2020 को कर्नाटक में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड को कृषि सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड को खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी-दो वर्ष 2017-18 का कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
* आरुषि निशंक को चैंपियन आफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया है उन्हें यह पुरस्कार सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिये दिया गया है, स्पर्श गंगा मुहिम तथा सेल्फी विद माई स्पर्श ट्री अभियान के लिए ।
* 23 जनवरी 2020 उत्तराखंड के आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र को सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंध पुरस्कार दिया गया है ।
कार्बेट नेशनल पार्क में मोदी ट्रेल नाम के 8 किमी० रूट का निर्माण किया जाएगा 8 अगस्त 2019 को मोदी जी बेयर ग्रिल्स के साथ यहां आए थे ।
* उत्तराखंड बासा नाम से होम स्टे चेन शुरू करने वाला जनपद पौड़ी गढ़वाल से योजना प्रारम्भ होगी यहाँ घर मिस्त्री पहाड़ी शैली में बनाए जाएंगे इसका मुख्य उद्देश्य पलायन रोकना है ।
* होमस्टे योजना को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने मेकमाईट्रिप कंपनी के साथ समझौता किया है।
उत्तराखंड के इस वर्ष के पदम् पुरस्कार विजेता 2019-20
* पदम विभूषण पुरस्कार– अनिल प्रकाश जोशी – समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये।
* पदमश्री पुरस्कार– कल्याण सिंह रावत (मैती) – पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये।
* पदमश्री पुरस्कार- योगी एरोन चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये ।
उत्तराखंड के खेल पुरस्कार-2019-20
* उत्तराखंड देव भूमि खेल रतन पुरस्कार- मनीष सिंह रावत व एशियन पैरागेम्स बैडमिन्टन खिलाड़ी मनोज सरकार
* उत्तराखंड देव भूमि द्रोणाचार्य पुरस्कार- अनूप बिष्ट
* उत्तराखंड देव भूमि लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार-अरुण कुमार सूद
* उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भराडीसैड विधान सभा में बतौर वित्तमंत्री अपना प्रथम बजट पेश किया बजट राशि 53526 करोड़ रखी गयी है ।
* उत्तराखंड राज्य में हल्द्वानी और देहरादून जनपद में खेल गांव बनेंगा जो केरल की भाति केरल के प्री फैबरी केटेड तकनीक पर आधारित होंगा ।
* उत्तराखंड राज्य में प्रस्तावित 38 वे राष्ट्रीय खेल जो 2021 में आयोजित होंगे राज सरकार ने उसके लिए वेबसाइट लॉन्च करी है https://ukng.in/
* भारतीय सैन्य अकैडमी आई०एम०ए० के नए कमांडेंट जनरल जेएस नेगी होंगे यह क्रम में 50 वे कमांडेंट है चमोली जनपद के रहने वाले हैं ।
* नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन औली चमोली में किया गया जिसमें उत्तराखंड को पहला गोल्ड प्रियांशु कावड ने दिलाया था ।
* बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति ने अपना वेब पोर्टल लॉन्च किया है यह वेब पोर्टल उत्तराखंड राज्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है इस वेब पोर्टल का उद्देश्य उत्तराखंड के चारों धामों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है ।
* प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार के 23 वे राष्ट्रीय ई- गवर्नेस सम्मेलन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और उनकी टीम को सम्मानित किया गया उन्हें पुरस्कार के रूप में स्वर्ण पदक और दो लाख रूपये प्रदान किये गये
* 5 मार्च 2020 बजट सत्र के दौरान मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को बनाने की घोषणा की गई है तथा 8 जून 2020 को आधिकारिक रूप से बेबी रानी मौर्य ने गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राज्य बनाने की प्रस्ताव पास किया ।
* आरोग्य मेला का आयोजन 12 से 16 फरवरी 2020 देहरादून में किया गया ।
* उत्तरप्रदेश में संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में आयोजित समारोह में उत्तराखंड के भूपेश जोशी को सफदर हाशमी पुरस्कार निर्देशन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिये दिया गया है वह पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं जो यह रंगमंच कलाकार है ।
* राष्ट्रीय खेलों के लिये साइकिलिंग ट्रैक रुद्रपुर में बनेगा ।
उत्तराखंड ऋषिकेश में गंगा नदी में देश का पहला ग्लास ब्रिज में बनाया जाएगा लक्ष्मण झूला के बराबर में विकल्प के तौर पर इस नए ब्रिज की चौड़ाई 8 मीटर लम्बाई 132.3 मीटर होगी ।
* जिम कार्बेट नेशनल पार्क देश का प्रथम नेशनल पार्क बन गया है, जहाँ covid-19 के लक्षणों वाले जानवरों के लिये पार्क के अन्दर 10 आइसोलेशन वार्ड कोरेंटिन सेंटर बनाये गये है यहाँ उन जानवरों को रखा जायेगा जिनमें covid-19 के लक्षण पाये जायेगे ।
* 13 मई 2020 उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने होप नामक पोर्टल https://hope.uk.gov.in/ का शुभारंभ किया इसकी फुल फॉर्म है, हेल्पिंग आउट पीपूल एवरीव्हेयर (Helping Out People Everywhere) को लांच किया गया , इस पोर्टल कामुख्य उद्देश्य कुशल व अकुशल युवाओं का डेटाबेस बनाकर उस आधार पर रोजगार स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है साथ- ही साथ प्रदेश के बाहर रह रहे प्रवासी को भी कनेक्ट करना है ।
* सीमा सड़क संगठन ( बी०आर० ओ) द्वारा मानसरोवर यात्रा को सुगम बनाने के लिए धारचूला से लिपुलेख तक 80 किमी० की सड़क संपर्क स्थापित किया गया ।
* उत्तराखंड कुमाऊं मंडल के नए आयुक्त (कमिश्नर) – नीरज खैरवाल बने हैं ।
* गढ़वाल मंडल आयुक्त (कमिश्नर) है – रविनाथ रम्मन
* संयुक्त राष्ट्र द्वारा टिहरी गढ़वाल जिले के पोखर गाँव की मेजर सुमन गवानी को वर्ष 2019 का संयुक्त राष्ट्र सैन्य मिलिट्री जेंडर एडवोकेट अवार्ड 29 मई को दिया गया है, सुमन यह अवार्ड पाने वाली देश की प्रथम नागरिक है, यह पुरस्कार इन्हें दक्षिणि सूडान में सैन्य पर्यावेक्षक के रूप में कार्य कर शान्ति बहाल मिशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।
* 25 मई को श्री देव सुमन की जयंती मनाई गई थी उनका जन्म 15 मई 1915 में हुआ था ।
* 28 मई 2020 मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना देहरादून से शुरूआत की गयी है, इसका लक्ष्य राज्य के प्रवासी उत्तराखंडी को स्वरोजगार प्रदान किया जाय तथा विनिर्माण क्षेत्र में अधिकतम पच्चीस लाख का ऋण प्रदान करना और सेवा क्षेत्र में अधिकतम दस लाख का ऋण प्रदान करना ।
0 टिप्पणियाँ