=

 

 

 

 

उत्तराखंड गौरव पुरस्कार

यह उत्तराखंड का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसे उत्तराखंड रत्न के नाम से भी जाना जाता है। इसका गठन वर्ष 2021 में राज्य के द्वारा किया गया।

शुरुआत – 2021 में राज्य सरकार द्वारा की गयी थी ।
उद्देश्य –  राज्य गौरव पुरस्कार राज्य के किसी व्यक्ति को मानवीय प्रयास तथा ,किसी भी क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाता है।
सम्मान राशि –राज्य गौरव पुरस्कार में  एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह दिया जाता है । 

2025 गौरव सम्मान की लिस्ट- इस वर्ष 8 लोगों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है 

1 निशानेबाज जसपाल राणा

2 लेखक शैलेश मैटियानी 

3 वीरांगना तीलू रेतीली

4 अभिनेता एवं लेखक टॉम आल्टर

5 चिपको आंदोलन की जननी गौरादेवी

6 उद्यमी एवं समाजसेवी  देव रतूड़ी 

7 राज्य आंदोलनकारी शुशील बलूनी

8 भू – वैज्ञानिक खडग सिंह वाल्दिया

 

 

 

 

श्रेणी:

0 टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

Avatar placeholder

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!