uttarakhand gk important question for upcoming exam

1–चाँदपुरगढ़ स्थित था ?
क) चमोली
ख) अल्मोड़ा
ग) पिथौरागढ़
घ) पौढ़ी
2- राज्य का नाम उत्तराचंल से बदलकर कब उत्तराखंड घोषित हुआ ?
क) 1 जनवरी 2001
ख) 1 जनवरी2004
ग) 1 जनवरी2006
घ) 1 जनवरी 2007
3- उत्तराखंड राज्य से स्वतंत्रता के दौरान जेल जाने वाले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी कौन है ?
क) एम एस मेहता
ख) कालू मेहरा
ग) अनिल बलूनी
घ) इनमें से कोई नहीं
4- गढ़वाल के गढ़ो का इतिहास पुस्तक के लेखक है ?
क) मौलाराम
ख) मुकुन्दीलाल
ग) राजेद्र धस्माना
घ) रणवीर सिंह चौहान
5- त्रिशूल लेख राज्य में कहां से मिला है ?
क) बाड़ाहाट तथा गुप्तकाशी
ख) गुप्तकाशी तथा लाखामण्डल
ग) गोपेश्वर तथा बाड़ाहाट
घ) इनमें से कोई नहीं
6- गढ़राजवंश काव्य किसने लिखा ?
क) मौलाराम
ख) मतिराम
ग) तोतारामगैरोला
घ) भरतकवि
7 उत्तराखंड राज्य के प्रथम एग्लोइंडियन विधायक कौन है ?
क) गार्डनर
ख) आर० वी०गार्डनर
ग) बेलेनटान चिरोल
घ) इनमें से कोई नहीं
8 उत्तराखंड से प्रथम विक्टोरिया क्रांस प्राप्तकर्ता है ?
क) दरपान सिंह नेगी ख) गब्बर सिंह नेगी
ग) एम.एस.मेहता घ) इनमें से कोई नहीं
9 सुबाहुपुर की पहचान किस क्षेत्र से की जाती है ?
क) चमोली
ख) श्रीनगर पौड़ी
ग) उत्तरकाशी
घ) माणा
10 अंग्रेजों के समय गढ़वाल क्षेत्र में कुल परगने व पट्टिया थी ?
क) 11 व 86
ख) 12व 86
ग) 11व 87
घ) 87 व 11
11 यादवों का उल्लेख निम्न में से किसमें मिलता है ?
क) लाखामण्डल
ख) त्रिशूल लेख
ग) देवलगढ़ कोलसारी से
घ) इनमेंसेकोई नहीं
12 हवेनसांग ने ब्रह्यपुर को क्या कहा ?
क) पो–लि-कि-मो-पु–लो
ख) पो-लो-हि-मो-पु-लो
ग) पो लि पु हि मो लो
घ) इनमें से कोई नहीं
13 कत्यूरी वंष का सर्वाधिक प्रतापी एवं शौर्यवान नरेश कौन था ?
क) बसंतदेव
ख) अधिराज देव
ग) ललितसूरदेव
घ) खर्परदेव
14 लोदी रिखोला किसका सेनापति था ?
क) मानशाह
ख) पृथ्वीपतिशाह
ग) महीपतिशाह
घ) फतेहपतिशाह
15 कर्णावती किसकी संरक्षिका थी ?
क) महीपतिशाह
ख) पृथ्वीपति शाह
ग) अजयपाल
ग) अजयपाल
घ) फतेहशाह
16 निम्न में से राज्य के कौन से जिले पूर्णत: आन्तरिक सीमाओं वाले है?
क) टिहरी–रूद्रप्रयाग
ख) रूद्रप्रयाग–बागेश्वर
ग) बागेश्वर–अल्मोड़ा
ग) बागेश्वर–अल्मोड़ा
घ) ये सभी
17 उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रपति शासन किस अवधि में रहा ?
क) 27 अप्रैल से 11 मई 2016
ख) 27 मार्च से 11 जून
ग) 27 मार्च से 11 मई 2016
ग) 27 मार्च से 11 मई 2016
घ) 27 अप्रैल से 11 जून 2016
18 राज्य में प्रथम साइबर थाना 25 मार्च 2015 में कहां आरम्भ किया गया ?
क) देहरादून
ख) पिथौरागढ़
ग) हरिद्वार
घ) रूड़की
19 लखुली विराली नाम से जाना जाता है ?
क) लक्ष्मी चंद
ख) उद्योत चंद
ग) बाजबहादुर
घ) अभयचंद
20 झिलमिल ताल कहां पर है ?
क) अल्मोड़ा
ख) बागेश्वर
ग) चम्पावत
ग) चम्पावत
घ) हरिद्वार
21 बालेश्व महादेव मंदिर कहां पर है ?
क) चम्पावत
ख) पिथौरागढ़
ग) नैनीताल
घ) अल्मोड़ा
22 उत्तराखंड का वरदपुत्र किसे कहते है ?
क) बांज
ख) बुरांश
ग) हत्तीस
ग) हत्तीस
घ) इनमें से कोई नहीं
23 देवसारी परियोजना कहां पर है ?
क) चमोली
ख) पौढ़ी
ग) रूद्रप्रयाग
ग) रूद्रप्रयाग
घ) उत्तरकाशी
24 उत्तराखंड राज्य के प्रथम रजिस्टार जनरल कौन है ?
क) जी सी एम रावत
ख) सुधांसु धुलिया
ग) शोभा रावत
ग) शोभा रावत
घ) एम.एस.मेहता
25 किस शासक का दीवान चक्रधर जुयाल था ?
क) कीर्तिशाह
ख) मानवेन्द्र शाह
ग) नरेन्द्रशाह
ग) नरेन्द्रशाह
घ) महीपति शाह
सही-उत्तर
1-क 2-घ 3-क 4-घ 5-ग 6-क 7-ख 8-क 9-ख 10-क 11-क 12-क
13-ग 14-ग 15-ख 16-घ 17-ग 18-क 19-क 20-ग 21-क 22- क 23-क
24-क 25- ग