उत्तराखंड के तप्त और ठंडे कुण्ड

* होम कुण्ड * भापकुण्ड
* ऋषिकुण्ड * नारदकुण्ड
*त्रिकोण कुण्ड * मानुषी कुण्ड
*सत्यपथकुण्ड * ब्रह्मकुण्ड
*गौरीकुण्ड * वैतरणी कुण्ड
*सोमकुण्ड * विष्णुकुण्ड
*चंद्रकुण्ड * बेदनीकुण्ड
*रूपकुण्ड * नंदीकुण्ड
*नंदाकुण्ड * परीकुण्ड
रुद्रप्रयाग के कुण्ड
* गौरी कुण्ड * नंदीकुण्ड
* भौरी कुण्ड * रेतसकुण्ड
* हंसकुण्ड * इषाणकुण्ड
* उदककुण्ड * हवनकुण्ड
* अमृतकुण्ड * सरस्वतीकुण्ड
नोट- रेतसकुण्ड, हंसकुण्ड, ईषाणकुण्ड अमृतकुण्ड हवनकुंड ये केदारनाथ के पास है।
उत्तरकाशी के प्रमुख कुण्ड-
* सूर्य कुण्ड * देव कुण्ड
* गंगनानी कुण्ड * सप्त कुण्ड
* रूद्र कुण्ड * देव कुण्ड
टिहरी देवप्रयाग –
* वशिष्ठ कुण्ड अलकनंदा नदी के और ब्रह्म कुण्ड भागीरथी नदी की ओर स्थित है ।
बागेश्वर के कुण्ड
* देवप्रयाग (टिहरी)
* ब्रह्म कुण्ड
* वशिष्ट कुण्ड
* नरसिंह कुण्ड
पिथौरागढ़ के कुण्ड
* मैसर कुण्ड
* थामरी कुण्ड
* सूर्य कुण्ड
* नन्दा कुण्ड
* पार्वती कुण्ड
* बालचंद कुण्ड
* हरचंद कुण्ड
गर्म पानी के कुण्ड
* तप्त कुण्ड सूर्य कुण्ड ये बद्रीनाथ चमोली में है, जो गर्म पानी के कुण्ड है ।
* तप्त, सल्धार व भापकुण्ड तपोवन जोशीमठ चमोली में है ।
* गंगनानी गन्धक वाला कुण्ड है जो गंगोत्री जाने वाले मार्ग पर स्थित है जबकि तप्त व सूर्य कुण्ड यमनोत्री धाम के पास उत्तरकाशी में है ।
* भौरी व अग्नि तथा अमोला व गौरी कुण्ड रुद्रप्रयाग जनपद के गर्म पानी के कुण्ड है।
0 टिप्पणियाँ