गैरसैंण विधानसभा भवन

प्रथम विधान सभा सत्र देहरादून में जनवरी 2001 में आयोजित हुआ था ।
4 मई 2001 उत्तराखंड राज्य विधान सभा द्वारा अपनी वेबसाइड लॉन्च की गयी थी-
https://ukvidhansabha.uk.gov.in/
गैरसैंण विधानसभा भवन

भवन वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली विधान सभा परिसर गैरसैंड (चमोली) के भराड़ीसैंड क्षेत्र में स्थित है
* 3 नवम्बर 2012 तत्कालीन उत्तराखंड राज्य सरकार के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की अध्यक्षता में गैरसैंड में मंत्रीमण्डल की बैठक सम्पन हुई, जिसमें यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया की गैरसैंड में ही दूसरा विधान सभा भवन बनाया जायेगा ।
* 9 नवम्बर 2013 में गैरसैंड के भराड़ीसैंड क्षेत्र में विधान सभा भवन का भूमि पूजन किया गया था ।
* 9 जून से 12 जून 2014 गैरसैंड में विधान सभा अध्यक्ष गोंविन्द सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में विधान सभा सत्र टेंटो में आयोजित कराया गया था ।
* नवम्बर 2015 विधान सभा सत्र का आयोजन का किया गया लेकिन वह विपक्ष के हंगामें की भेंट चढ़ा और उसे स्थगित करना पड़ा था ।
* 2017 विधान सभा सत्र का आयोजन नवनिर्मित विधान सभा भवन में आयोजित हुआ ।
* 2018 प्रथम बार बजट सत्र आहूत हुआ तथा राज्य पाल के अभिभाषण से हुआ था ।
* 3- 6 मार्च 2020 बजट सत्र का आयोजन गैरसैंड में हुआ था ।
* 4 मार्च 2020 उत्तराखंड मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बजट सत्र के दौरान गैरसैंड को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया ।
* 8 जून 2020 उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य स्वीकृती देते हुये अधिसूचना जारी की गयी ।
4 टिप्पणियाँ
Guruji · दिसम्बर 14, 2020 पर 6:14 पूर्वाह्न
thanks
Gaurav verma · जनवरी 20, 2021 पर 2:45 अपराह्न
Nice sirji👍
Renu arya · जनवरी 21, 2021 पर 12:48 अपराह्न
Nice sir jii
Guruji · जनवरी 22, 2021 पर 12:19 पूर्वाह्न
thanks