जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क – बेयर ग्रील्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा

* डिस्कवरी चैनल के प्रसिद्ध टीवी शो मैन वर्सेस वाइल्ड कार्यक्रम के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी 2019 को जिम कार्बेट नेशनल पार्क में शूटिंग की थी, यह कार्यक्रम डिस्कवरी चैनल पर 13 अगस्त 2019 में टी० वी० प्रसारित किया गया था ।
* प्रधानमंत्री ने बेयर ग्रिल्स के साथ जिम कार्बेट नेशनल पार्क में एडवेंचर और रोमांस का मजा लेते हुए प्राकृतिक संरक्षण के मुद्दे पर बात की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जनता को जागरूक करना था, यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आपने जीवन अनुभवों को साझा किया लगभग 8 किलोमीटर लंबी यात्रा तय की गयी थी ।
* 8 किलोमीटर ट्रैक को उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने मोदी मोदी ट्रेल के रूप में विकसित करने को कहा है ।
* अभी हाल ही में ही कार्बेट नेशनल पार्क में कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से जानवरों के बचाने के लिए दो आइसोलेशन सेंटर खोले गए है – जानवरों की सुरक्षा के लिए ऐसा करने वाला जिम कार्बेट नेशनल पार्क भारत का प्रथम नेशनल पार्क बन गया है ।
4 टिप्पणियाँ
Renu arya · जनवरी 18, 2021 पर 3:23 अपराह्न
Nice sir👍
Guruji · जनवरी 19, 2021 पर 7:31 अपराह्न
thanks
Gaurav verma · जनवरी 18, 2021 पर 3:29 अपराह्न
Good one sirji👌
Guruji · जनवरी 19, 2021 पर 7:30 अपराह्न
thanks