प्राचीन इतिहास प्रागैतिहासिक काल (Prehistoric age)

प्राचीन इतिहास
* भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां से मिला है – नर्मदा घाटी से
* भारत के किस आरम्भिक पुरापाषाण युग के शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुये है – भीमबेटिका (नर्मदा घाटी)
नोट – भीमबेटिका की खोज वनीक्कर महोदय ने की थी
* मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त किया गया अनाज था – जौ
भारत में चावल का प्राचीनतम साक्ष्य मिले थे – इलहाबाद के कोल्डीहवा नामक स्थान से प्राप्त हुए थे
नोट – वर्तमान साक्ष्य के आधार पर लहुरादेव संतकबीर नगर
* मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयोग में लाये जाने वाली धातु थी – तांबा
* मानव का प्रथम सहचर जानवर कौन सा था – कुत्ता
* भारतीय पुरातत्व का जनक – एलेक्जैंडर कनिघम को माना जाता है
नोट – एलेक्जैंडर कनिघम भारतीय पुरातत्व विभाग के प्रथम महानिदेशक थे
* भारत में प्रथम पुरापाषाणिक उपकरण की खोज करने वाले राॅबर्ट ब्रुस फ्रूट थे – भूगर्भ वैज्ञानिक
नोट- राॅबर्ट ब्रुस फ्रूट ने 1863 मद्रास पल्लवरम से पुरापाषाणकालीन उपकरण की खोज करी थी
* भारतीय उपमहाद्धीप में कृर्षि के प्राचीनतम साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं – लुहारदेव (संत कबीर नगर) उत्तर प्रदेश
* सर्वप्रथम खाद्यान या कृर्षि सर्वप्रथम आरम्भ की गयी थी – नव-पाषाण में
* सर्वप्रथम स्थायी जीवन के साक्ष्य मिले थे – नव-पाषाण में
* वह कौन सा स्थल है, जहाँ से मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है – बुर्जहोम (जम्मू कश्मीर)
* उत्खनित प्रमाणों के अनुसार आखेट एवं पशुपालन का प्रारम्भ हुआ था – मध्य पाषाण काल में
* उस स्थल का नाम बताइये जहां से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण मिले है – मेहरगढ़
* गैरिक मृदभाडं पात्र का नामकरण हुआ था – हस्तिनापुर में
* ताम्रारम्भ काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों को घर के फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे – उत्तर से दक्षिण की ओर
* वृहद् पाषाण या मेगालिथ स्मारकों की पहचान की गई है – मृतक को दफनाने के स्थान के रूप मे
* राख का टीला किस नवपाषाणिक स्थल से सम्बन्धित है – संगन कल्लू
* नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था – एच डी संकालिया ने
* किसको चालकोलिथिक युग भी कहते है – ताम्रपाषाण काल को
* कुम्भकारी का सर्वप्रथम प्रमाण किस युग से प्राप्त हुए है – नवपाषाण काल से
0 टिप्पणियाँ