भारत में हिम तेंदुओं की प्रथम सर्वेक्षण रिपोर्ट

भारत में हिम तेंदुओं का प्रथम सर्वेक्षण रिपोर्ट
हिम तेंदुए का परिचय
यह पर्वती क्षेत्र में बर्फीली जगह पाया जाता है l
इसका वैज्ञानिक नाम – पैंथर अनसिया है l
हिम तेंदुए को घोस्ट ऑफ द माउंटेन (Ghost of the mountain) अर्थात पहाड़ों का भूत भी कहा जाता है l
भारत में हिम तेंदुओं का प्रथम सर्वेक्षण रिपोर्ट
केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव
ने 30 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड की बैठक में देश में हिम तेंदुए की स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी करी है
जिसमें बताया गया है कि भारत में कुल 718 हिम तेंदुए हैं यह हिम तेंदुए की संख्या का पहला वैज्ञानिक सर्वेक्षण है l
यह सर्वेक्षण 2019 से 2023 के बीच दो चरणों में संपन्न हुआ l
सबसे ज्यादा हिम तेंदुओं की संख्या वाले राज्य की सूची –
1 लद्दाख 477
2 उत्तराखंड 124
3 हिमाचल प्रदेश 51
4 अरुणाचल प्रदेश 36
5 सिक्के में 21
6 जम्मू कश्मीर 9 है
0 टिप्पणियाँ