भारतीय महापुरुष व संतों की प्रतिमा

स्टैचू ऑफ यूनिटी
स्टैचू ऑफ यूनिटी गुजरात में नर्मदा नदी पर बने साधु बेटा द्वीप पर स्थित है, जो विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है,जिसकी ऊंचाई182 मी है यह प्रतिमा भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा है
स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का निर्माण कार्य 2013 में शुरू हुआ था और वर्ष 2018 में यह बनकर तैयार हुई थी
सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत का लोह पुरुष व भारत के बिस्मार्क के उपनाम से जाना जाता है
31 दिसंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसकी शुरुआत वर्ष 2014 से हुई थी
स्टैचू आफ इक्वलिटी
तेलंगाना के हैदराबाद में दार्शनिक संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा को स्टैचू आफ इक्वलिटी य समानता की प्रतिमा के नाम से जाना जाता है l
इस प्रतिमा किसी की ऊंचाई 216 फीट है यह प्रतिमा पांच धातुओं सोना, चांदी, पीतल, तांबा, जस्ता से मिलकर बनी है l
रामानुजाचार्य ने विशिष्ट द्वैतवाद का दर्शन दिया है ।
स्टैचू ऑफ पीस
यह जैन विजय वल्लभ सुरेश्वर जी महाराज की प्रतिमा है ।
जिसे शांति की प्रतिमा स्टैचूऑफ पीस नाम से जाना जाता है यह राजस्थान के पाली जिले के जैतपुर में स्थित है ।
इस प्रतिमा की ऊंचाई 27 फीट है जो अष्टधातु से बनी है ।
2020 मे इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था ।
स्टैचू आफ प्रोस्पेरिटी
समृद्धि की मूर्ति स्टैचू आफ प्रोस्पेरिटी कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में यह प्रतिमा स्थित है l
यह प्रतिमा बेंगलुरु के संस्थापक श्रीनाथ प्रभु केंपेगौड़ा जी की है l
इस प्रतिमा की ऊंचाई 108 फीट है l
यह प्रतिमा 98 टन कांस्य व 120 टन स्टील से बनी हुई है l
इस प्रतिमा का मूर्तिकार राम वी सुतार है ।
इस मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 में किया गया था ।
स्टैचू ऑफ नॉलेज
स्टैचू ऑफ नॉलेज यह प्रतिमा भारतीय संविधान के निर्माता भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर की है
जो महाराष्ट्र में स्थित है इस प्रतिमा की ऊंचाई 70 फिट है ।
प्रतिमा का निर्माण स्टील की ढांचे को खड़ाकर फाइबर की सहायता से किया गया है ।
स्टेचू ऑफ़ वननेस
यहशंकराचार्य की प्रतिमा है ।
जो 108 फीट ऊंची है यह प्रतिमा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले
के ओंकारेश्वर में मदांता पर्वत पर इसकी आधार शिला रखी रखी गई है ।
इस प्रतिमा का डिजाइन सीपी कुकरेजा द्वारा तैयार किया गया है ।
स्टेचू ऑफ़ बिलीफ विश्व स्वरूपम
यह भगवान शिव की प्रतिमा है जो 3 6 9 फीट ऊंची है ।
यह प्रतिमा राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित है ।
इस प्रतिमा के वास्तुकार नरेश कुमावत है ।
0 टिप्पणियाँ