राजरंम्भा पर्वत

* कुमाऊं हिमालय इसका विस्तार सतलज से काली नदी तक है इसका पुर्वी भाग कुमांऊ तथा पश्चिमी भाग गढ़वाल कहलाता है ।
* उत्तराखंड सबसे ऊँचा पर्वत चोटी नन्दा देवी है जिसकी ऊंचाई 7,817 मी है ।
* कुमाऊं की सबसे ऊँची चोटी पंचाचूली है जिसकी ऊँचाई 6,904 मी है ।
राजरंम्भा पर्वत
राजरंम्भा पर्वत कुमाऊं हिमालय में स्थित बेहद दुर्गम चोटियों में शामिल है, जो कि पिथौरागढ़ जनपद में विस्तृत है इसकी ऊँचाई 6,537 मीटर है ।
राजरंम्भा का अर्थ है आकाशीय अप्सरा इसे देवताओं की भूमि कहा जाता है ।
सैलानियों, पर्यटक व पर्वतरोही के लिय यह अत्यधिक मनमोहक व आकर्षण का केन्द्र है ।
0 टिप्पणियाँ