उत्तराखंड राज्य परिवहन, उत्तराखंड NH व उनके नयें नाम

सड़क परिवहन हमारे अर्थव्यवथा का अभिन्न अंग है उत्तराखंड पर्वती राज्य है यहाँ सड़क मार्ग अत्यधिक ऊंचाई पर व् दुर्गम है क्योंकि यहां बरसात होने पर भूस्खलन होता रहता है और मार्गों में बाधा आती रहती है ।
राज्य में सड़क परिवाहन व्यवसाय का अधिकांश भाग लगभग 80 % निजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के हाथों में है, बाकी सरकारी व अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों का है ।
ब्रिटिश शासन काल से ही राज्य में सड़कों का विकास होने लगा था, उस समय जो कैदी होते थे, उनका प्रयोग सड़क बनाने में किया जाता था।
राम नगर नैनीताल को कोटद्वार पौड़ी से जोड़ने वाले कांडी मार्ग माउंटेन रोड ब्रिटिश काल की देन है ।
उत्तराखंड में राज्य निर्माण के बाद वाहन में UK सीरीज नंबर की शुरुवात 2007 में की गयी थी ।
27 सितम्बर 2016 देहरादून परेड ग्राउंड से चारधाम परियोजना या आल वेदर रोड परियोजना की शुरुवात हुई थी ।
20 सितम्बर 2020 राज्य का पहला वाहन फिटनेस सेंटर रुद्रपुर में स्थापित किया गया था ।
राज्य की सबसे लम्बी डबल लेन सड़क सुरंग यमनोत्री हाइवे पर सिलक्यारा गाँव से निकाली जा रही है जो 2023 में पूरी हो जाएगी ।
कुमाऊं की अपेक्षा गढ़वाल में सड़कों की संख्या तथा उनकी लंबाई अधिक है ।
उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय मार्ग NH-7 है जिसकी लंबाई 402.60 किमी है ।
NH-7 |
यह राज्य मार्ग पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, विकासनगर, देहरादून, ऋषिकेश, देवप्रयाग, रूद्रप्रयाग , चमोली, जोशीमठ बद्रीनाथ, माणा तक जाता है ।
NH-30
उत्तराखंड राज्य का सबसे छोटा मार्ग NH-30 है यह राष्ट्रीय मार्ग सितारगंज एनएच 9 से होकर गुजरता है -2,90
उत्तराखंड राज्य का दूसरा बड़ा राष्ट्रीय मार्ग NH-34 है यह गंगोत्री भटवाड़ी धरासू ऋषिकेश हरिद्वार नजीमाबाद यूपी तक जाता है ।
गंगोत्री धाम के पास से NH-34 गुजरता है ।
यमनोत्री धाम के पास से NH-134 गुजरता है ।
बद्रीनाथ धाम के पास से NH-7 गुजरता है ।
केदारनाथ धाम के पास से NH-107 गुजरता है ।
राज्य में एकमात्र ( IS B T) देहरादून में है ।
राज्य में चालक परीक्षण केंद्र देहरादून हल्द्वानी में स्थापित किया गया है ।
निजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी
1939 में कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की स्थापना हुई है
1941 में गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की स्थापना कोटद्वार (पौड़ी ) हुई है, इसकी एक ब्राँच ऋषिकेश में है
0 टिप्पणियाँ