राम मंदिर से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य एक दिवसीय एग्जाम के लिए

राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हुआ है अयोध्या सरयू नदी के किनारे बसा हुआ है l
राम मंदिर हिंदू धर्म केआराध्या भगवान श्री राम का पौराणिक जन्म स्थल है l
राम मंदिर की नीव 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन कर रखी गई थी l
22 जनवरी 2024 को मंदिर का निर्माण पूरा हुआ और भगवान श्री राम के बाल स्वरूप प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई l
भगवान राम लाल की मूर्ति का मूर्तिकारअरुण योगीराज है l
राम मंदिर का मुख्य वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुर है l
मंदिर नगर शैली में बना है l
रामलाल की मूर्ति 51 इंच ऊंची है l
राम मंदिर निर्माण करने वाली ट्रस्ट का नाम श्री राम भूमि क्षेत्र ट्रस्ट है l
राम मंदिर में राममूर्ति के लिए शालिग्राम नेपाल से लाया गया है शालिग्राम पत्थर को भगवान विष्णु का प्रतीक माना गया है l
0 टिप्पणियाँ