google.com, pub-1670584260432530, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नया भारतीय संसद भवन

पर Guruji द्वारा प्रकाशित

नया संसद भवन

 

 

भारतीय के नए संसद भवन की नीव आधार शिला 10 दिसंबर 2020 में रखी गई थी l

इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मई 2023 में किया गया  था l

नए संसद भवन का आकार त्रिकोणीय है जो चार मंजिला है l

64,5000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है l

नए संसद भवन का वास्तुकार विमल पटेल है,और इसका डिजाइन एचपी कंपनी द्वारा बनाया गया जो गुजरात की है

नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट ने किया इसके निर्माण में आने वालीअनुमानित लागत 971 करोड रुपए लगाई गई l

संसद भवन की छत राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ

संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ स्थापित किया गया है जिसका वजन 9500 किलोग्राम है यह स्तंभ कांस्य  धातु से बनाया गया है जिसकी ऊंचाई 20 फिट है

इसके सपोर्ट के लिए 6500 किलोग्राम वजन वाली स्टील की एक सहायक संरचना का निर्माण किया गया है l

नए  संसद भवन के उद्घाटन के दौरान नरेंद्र मोदी जी ने ₹75 का सिक्का जारी किया  l

नए संसद भवन में पहली बैठक 19 सितंबर 2023 में गणेश चतुर्दशी के दिन हुई थी

सांगोल (राजदंड) 

28 मई 2023 को नए संसद भवन में  चोल वंश से संबंधित सांगोल (राजदंड)  स्थापित किया गया है l

सांगोल (राजदंड) को लोकसभा अध्यक्ष की सीट की समीप स्थापित किया गया है l

सांगोल भारत की स्वतंत्रता और संप्रभुता के साथ-साथ उसकी सांस्कृतिक विरासत और विविधता का प्रतीक है l

नए संसद भवन के द्वार

नए संसद भवन के तीन द्वार हैं जिनके नाम क्रमशः 1- ज्ञान द्वार, 2-शक्ति द्वार, 2-कर्म द्वार है l

नई संसद भवन की लोकसभा

नई संसद भवन की लोकसभा में 888 सदस्यों की बैठने की व्यवस्था है l

नई संसद भवन की लोक सभा की थीम राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित है l

लोकसभा की दीवारों पर राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंखों के समान नक्काशीदार डिजाइन किया गया है l

 

नई संसद भवन की राज्यसभा

नए संसद भवन के राज्यसभा  में 384 सदस्यों के बैठने के की व्यवस्था है l

नए संसद भवन के राज्यसभा की थीम राष्ट्रीय पुष्प कमल के फूल पर आधारित है l

नारी शक्ति वंदन बिल

नए संसद भवन में लोकसभा में पहला बिल नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया गया नारी शक्ति बिल के तहत महिलाओं को लोकसभा राज्यसभा विधानसभा में 33 फ़ीसदी सीटों पर आरक्षण का प्रावधान तथा 1/3  एससी एसटी महिलाओं के लिए 19 सितंबर 2023 में नई संसद संसद में बिल रखा गया था, 20 सितंबर लोकसभा पारित किया गया 21 सितंबर राज्यसभा पारित किया गया यह 128 व संविधान संशोधन विधायक है l

श्रेणी:

0 टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

Avatar placeholder

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *