chand vansh

पर Guruji द्वारा प्रकाशित

चन्द राजवंश

1-चन्द वंश का  संस्थापक कौन था – सोमचंद 

सोमचन्द प्रयागराज  इलाहाबाद  झूसी से उत्तराखंड आया था,यहाँ के काली कुमु के शासक ब्रह्मदेव ने अपनी पुत्री का विवाह सोमचन्द से किया और दहेज़ में 5 बीसा जमीन दी l

* बद्री दत्त पाण्ड़े ने चंद वंश का संस्थापक किसे मानते है – सोमचंद 

सोमचंद को प्रसिद्ध विद्वान एटकिंशन भी चन्द वंश का संस्थापक मानते है । 

* एटकिंशन- एक कीट विज्ञान शास्त्री थे l 

* इनका पूरा नाम एडवीन फेलिवस थाँमस एटकिंशन था ।

* इनका जन्मः- आयरलैंड में 6 सितम्बर 1840 को हुआ था l 

* एटकिंशन की मुत्यु- कोलकत्ता 15 सितम्बर 1890 व्राइटस रोग के कारण हुई थी l 

2-चम्पावत में राजबुंगा किले का निर्माण किसने किया था – सोमचंद 

सोमचंद ने ही काली कुमु  (चम्पावत) में चंद वंश की नीव राखी थी l

* नोट सोमचंद ने चम्पावत में राजबुंगा के किले का निर्माण किया तथा किले के चारों और चार किले दार नियुक्त किये जिसको चाराल कहा गया 

*  चार चारालः- 1-कार्की, 2-बोरा, 3-तड़ागी, 4- चौधरी 

3-चैथानी ब्राहमण की नियुक्ती किस चंद शासक ने करी- सोमचंद 

4-सोमचंद के सेनापति का क्या नाम था- कालूतड़ागी

5-चंदवंश के किस शासक को कुमाऊं में पंचायती राज व्यवस्था को शुरू करने का श्रेय जाता हैं-सोमचंद

पंचायत राज से सम्बनिधत महत्वपूर्ण तथ्य

* पंचायती राज दिवसः- 24 अप्रैल को मनाया जाता है 

* पंचायत का गठनः- अनुच्छेद 40 में दिया गया है l

73 वां संविधान संसोधन 1992 द्वारा पंचायती राज को संवैधानिक मlन्यता दी गयी 

 

* पंचायती राज व्यवस्था भारतीय संविधान के भाग 9 अनुच्छेद 243Aसे 243zg 

* भारत में पंचायती राज व्यवस्था की शुरूआत राजस्थान के नागौर जिले से 1859 में हुई हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय 

 बल्वन्त राय मेहता को भारत में पंचायतराज  का शिल्पकार कहा जाता हैं।  

* पंचायती चुनाव लड़ने की आयुः- 21 वर्ष है 

6- किस चंद शासक ने सर्वप्रथम थोकदार नियुक्त किये थे – सोमचंद

 * ये पांच थोकदार निम्न थे- महर, फर्तायाल,देव, डेक,करायत

7-उत्तराखण्ड में बुड़चौराहा किस जनपद में स्थित हैं- चम्पावत 

8-सोमचंद ने सर्वप्रथम किस राजा को युद्ध में परास्त किया था – दूना कोट के रावत राजा को 

9-सोमचंद के समय कुमाऊँ का शासक कौन था- ब्रह्मदेव

10-चंपावत के कोतवाली छावनी में सोमचंद ने किस किले का निर्माण किया- राजबुंगा

11-सोमचंद के पश्चात गद्दी पर कौन बैठ़ा था – आत्मचंद

12-किस चंद शासन ने अपने पुत्र को गद्दी में बैठाकर माँ पूर्णादेवी की भक्ति में लीन हो गया- पूर्णाचंद

13-कौन सा चंद शासक अपने आप को इन्द्र के समान समछता था- इन्द्र चंद

14-कुमाऊँ चम्पावत में रेशम कारखाना किसने लगवाया- इन्द्रचंद

 

रेशम से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य

उत्तराखंड में  रेशम कीट पालक पार्क स्थित है- प्रेमनगर देहरादून में  इसकी स्थापना वर्ष 1958 में हुई थी l 

* भारत एक ऐसा देश है जहाँ शहतूती रेशम , एरी रेशम , टसर रेशम , मूंगा रेशम सभी चार किस्मों  के रेशम का उत्पादन होता हैं। मूंगा रेशम उत्पादन में भारत का एकाधिकार प्राप्त हैं। 

 कर्नाटक मे भारतीय रेशम बोर्ड का मुख्यालय स्थित है ।

* रेशम कीट पालन का अध्ययन – सेरीकल्चर में किया जाता है ।

* रेशम का आधुनिक  रेशम का कारखाना ईष्ट इंड़िया कंपनी द्वारा हावड़ा (कल्कत्ता) में लगाया गया था । 

15- किस चंद शासक ने पटंरग वाली प्रथा शुरू की- इन्द्रचंद

* नोट पंटरग वाली प्रथा झूठ बात को  ( बढा-चढा कर कहने) की  प्रथा थी ।

 

श्रेणी:

0 टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

Avatar placeholder

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *