सूर्यधारा झील (Surya Dhara Lake)

* सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 2017 में सूर्यधारा झील को बनाने की घोषणा की गई थी , यह उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था
सूर्यधारा झील महत्वपूर्ण तथ्य
* सूर्यधारा झील की लंबाई 550 मीटर है ।
* सूर्यधारा झील 28 मीटर ऊंची है ।
* सूर्यधारा झील 10 (दस) मीटर गहरी है ।
* सूर्यधारा झील की जल क्षमता 77,000 क्यूबिक मीटर है ।
* सूर्यधारा झील को बनाने में 64 करोड़ रुपयें की लागत आई थी ।
* इस झील का नामकरण गणेश दत्त नैथानी भाजपा के वरिष्ठ नेता के नाम पर किया गया है ।
सूर्यधारा झील के लाभ
* इस झील से देहरादून के 18 से 19 गांवों के लोंग लाभवन्तित होंगे ,जिससे से उन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा साथ ही साथ उन क्षेत्रों में कृषि कार्य में लगे लोगों को सिंचाई सुविधा का लाभ होगा ।
* देहरादून जिला अपनी खुबसूरती पर्यटन के लिये जाना जाता है सूर्यधारा झील बनने से देहरादून की लिस्ट में एक और नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन जुड़ गया है ।
भविष्य में इस झील से पर्यटन के साथ साथ यहाँ के स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे ।
2 टिप्पणियाँ
Ritesh agri · जनवरी 31, 2021 पर 8:02 अपराह्न
Thank you
Guruji · फ़रवरी 2, 2021 पर 12:57 अपराह्न
thanks