T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 39 रन का नया विश्व रिकॉर्ड बना है l 

पर Guruji द्वारा प्रकाशित

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 39 रन का नया विश्व रिकॉर्ड बना है l 

 

 

T20अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूर्वी एशियाई प्रांत क्षेत्र क्वालीफायर मुकाबले में समोआ व वनातु की टीम के बीच 20 अगस्त 2024 को खेले गए एक मैच में समोआ के 28 वर्षी बल्लेबाज डेरियस विसर ने वनातु  के नलिन निपिको के एक ओवर में 39 रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है l

इससे पहले वर्ष 2007 T20 वर्ल्ड कप में भारत के युवराज सिंह द्वारा स्टुअर्ट बोर्ड के एक ओवर में 36 रन बनाने का रिकॉर्ड डेरियस विसर ने तोड़ दिया है l

युवराज के इस रिकॉर्ड की बराबरी बाद में चार अन्य बल्लेबाजों ने की थी ।

 

रन 

बल्लेबाज

गेंदबाज

तिथि

39

डेरियस विसर 

समोआ 

 नलिन निपिको 

वनातु

20 अगस्त 2024 

36

युवराज सिंह

भारत

स्टुअर्ट बोर्ड 

इंग्लैंड

19 सितंबर 2007 

36

केविन पोलार्ड

वेस्टइंडीज

ए धनंजय

 श्रीलंका

3 मार्च 2021

36 

रोहित शर्मा रिंकू सिंह भारत

करीम जनत 

अफगानिस्तान

17 जनवरी 2024

36

दीपेंद्र सिंह अरी 

नेपाल

कामरान खान 

कतर

13 अप्रैल 2024

36

निकोलस पूर्ण

 वेस्टइंडीज

आजम तुल्लाला उमरजई अफगानिस्तान

17 जून 2024

 

श्रेणी:

0 टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

Avatar placeholder

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *