उत्तराखंड के प्रमुख पर्यावरणविद

चंडी प्रसाद भट्ट
जन्म वर्ष–23 जून 1934
जन्म स्थान – गोपेश्वर (चमोली )
पिता का नाम – गंगा दत्त भट्ट
माता का नाम–महेशी देवी
पत्नी का नाम – देवेश्वरी देवी
* प्रारम्भ में चंडी प्रसाद भट्ट जी ने शिक्षक के पद पर कार्य किया फिर यह एक परिवहन कम्पनी में बुकिंग क्लर्क के रूप में कार्य किया बाद में यह नौकरी छोड़ दी थी ।
* चंडी प्रसाद भट्ट ने विनोबा भावे द्वारा चलाई गई भू- दान आंदोलन में भी भाग लिया था ।
* जयप्रकाश नारायण की सर्वोदय आंदोलन में भी भाग लिया था यही से इनके जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ ।
* यहाँ उत्तराखंड में इन्होंने सर्वोदय का प्रचार प्रसार भी किया व सर्वोदय मंडल के संयोजक भी रहे थे ।
* उत्तराखंड में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का श्रेय चंडी प्रसाद भट्ट को जाता है ।
* 1964 में चंडी प्रसाद भट्ट ने दशोली ग्राम स्वराज मंडल की स्थापना गोपेश्वर (चमोली ) में की थी
* इस दशोली ग्राम स्वराज मण्डल को चिपको आन्दोलन की मातृ संस्था कहा जाता है ।
* चिपको आंदोलन को गति देने के लिए चंडी प्रसाद भट्ट जी ने दाल्यों का दगड्या नामक स्वयंसेवी संस्था का गठन किया था ।
* चिपको आंदोलन को प्रसिद्धि दिलाने का श्रेय चंडी प्रसाद भट्ट जी को जाता है ।
चंडी प्रसाद भट्ट जी को प्राप्त प्रमुख पुरस्कार सम्मान
* 1982 में चंडी प्रसाद भट्ट जी को पर्यावरण के क्षेत्र में रैमन मैगेस्स पुरस्कार गया था रैमन मैगेस्स पुरस्कार को एशिया का लिटिल नोबल पुरस्कार भी कहा जाता है ।
* 1983 में चंडी प्रसाद भट्ट जी को अरकांसस अमेरिका – अरकांसस ट्रैवलर्स सम्मान दिया गया था ।
* 1983 में चंडी प्रसाद भट्ट जी को लिटिल रॉक के मेयर द्वारा सम्मानित नागरिक सम्मान सम्मान दिया गया था ।
* 1986 में चंडी प्रसाद भट्ट जी को पद्मश्री सम्मान दिया गया था ।
* 1987 में चंडी प्रसाद भट्ट जी को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा ग्लोबल 500 सम्मान दिया गया था ।
* 1991 में चंडी प्रसाद भट्ट जी को इंद्रा गाँधी पर्यावरण पुरस्कार दिया गया था ।
* 1997 में चंडी प्रसाद भट्ट जी को कैलिफोर्निया में प्रवासी भारतीयों द्वारा इंडियन फूड कलेक्टिव एक्शन सम्मान दिया गया था ।
* 2005 में चंडी प्रसाद भट्ट जी को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण सम्मान दिया गया था ।
* 2008 में चंडी प्रसाद भट्ट जी को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि थी ।
* 2010 में चंडी प्रसाद भट्ट जी को सी०एन०एन व आई० बी० एन०-18 नेटवर्क तथा रिलायंस रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा रियल हीरोज लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हुए था ।
* 2013 में चंडी प्रसाद भट्ट जी को अन्तराष्ट्रीय गाँधी शान्ति पुरस्कार मिला था ।
* 2017 – 18 में चंडी प्रसाद भट्ट जी को 31 वें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
* 31 अक्टूबर 2019 में चंडी प्रसाद भट्ट जी को को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर उन्हें राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना पुरस्कार दिया गया था।
*चंडी प्रसाद भट्ट की प्रमुख बुक
* गुदगुदीप
*पर्वत पर्वत बस्ती बस्ती
* वर्तमान समय में चंडी प्रसाद भट्ट जी निरंतर पर्यावरण कार्य के क्षेत्र में लगे है ऐसे पर्यावरणविद को सत-सत नमन
0 टिप्पणियाँ