उत्तराखंड भूगोल (uttarakhand geography )

उत्तराखंड राज्य का क्षेत्रफल 53,483वर्ग किमी है ।
क्षेत्रफल के आधार पर कुमाऊ का सबसे बड़ा जिला है – पिथौरागढ़
क्षेत्रफल के आधार पर उत्तराखंड का सबसे छोटा जिला है – चंपावत
क्षेत्रफल के आधार पर गढ़वाल का सबसे छोटा जिला है – रुद्रप्रयाग
उत्तराखंड राज्य में सबसे कम तापमान वाला क्षेत्र है – मुक्तेश्वर
उत्तराखंड राज्य में सबसे अधिक तापमान वाला क्षेत्र है – पंतनगर
उत्तराखंड राज्य में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है – देहरादून
उत्तराखंड की सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी चमोली में स्थित है जिसकी ऊंचाई 7817 मीटर है ।
कुमाऊ की सबसे ऊंची चोटी पंचाचुली पिथौरागढ़ में स्थित है जिसकी ऊंचाई 6904 मीटर है ।
उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा ग्लेशियर गंगोत्री ग्लेशियर है जो उत्तरकाशी जनपद में स्थित है ।
उत्तराखंड राज्य में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित दर्रा है- थांगला दर्रा जो उत्तरकाशी जनपद में है ।
उत्तराखंड राज्य का सबसे पूर्वी दर्रा लिपुलेख जो पिथौरागढ़ जनपद में है ।
उत्तराखंड राज्य का सबसे पश्चिमी दर्रा श्रृंग कंठ दर्रा है जो उत्तरकाशी जनपद में स्थित है ।
उत्तराखंड राज्य की सबसे लंबी नदी काली नदी है जिसकी लंबाई 252 किलोमीटर है ।
कुमाऊ की गंगा कहा जाता है सरयू नदी को
उत्तराखंड राज्य की दूसरी सबसे लंबी नदी भागीरथी नदी है जिसकी लंबाई 205 किलोमीटर है ।
कुमाऊं का सबसे बड़ा ग्लेशियर मिलम ग्लेशियर पिथौरागढ़ जनपद में स्थित है ।
राज्य का दूसरा बड़ा ग्लेशियर पिंडर ग्लेशियर है जो तीन जनपद में फैला हुआ है पिथौरागढ़ बागेश्वर चमोली
गढ़वाल की क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ी गहराताल झील सहस्त्र ताल है ।
कुमाऊं का सबसे बड़ा तालभीमताल है ।
कुमाऊं का सबसे गहरा ताल नौकुचिया ताल है ।
कुमाऊ का सबसे सुंदर ताल सातताल है ।
उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा बुग्याल बेदिनी बुग्याल है जो चमोली जनपद में स्थित है ।
उत्तराखंड का वह वुग्याल जहां बटर फेस्टिवल मक्खन की होली आयोजित की जाती है – दयारा बुग्याल है यह उत्तरकाशी में है ।
उत्तराखंड राज्य में 6 नेशनल पार्क हैं ।
उत्तराखंड राज्य मैं 7 वन्य जीव विहार क्षेत्र है ।
उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा नेशनल पार्क गंगोत्री नेशनल पार्क है जो उत्तरकाशी जनपद में स्थित है ।
नोट- गंगोत्री नेशनल पार्क राज्य का सबसे नया नेशनल पार्क भी है ।
उत्तराखंड राज्य का सबसे छोटा नेशनल पार्क फूलों की घाटी चमोली जनपद में स्थित है ।
नोट- फूलों की घाटी विश्व धरोहर में भी शामिल है ।
उत्तराखंड राज्य का सबसे पुराना नेशनल पार्क जिम कार्बेट नेशनल पार्क जो गढ़वाल व कुमाऊं पौड़ी और नैनीताल जनपद में फैला हुआ है ।
उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा वन्य जीव विहार केदारनाथ वन्य जीव विहार चमोली व रुदप्रयाग जनपद में स्थित है ।
उत्तराखंड राज्य का सबसे छोटा वन्य जीव विहार मसूरी वन्य जीव विहार देहरादून में स्थित है ।
उत्तराखंड राज्य का सबसे पुराना वन्य जीव विहार गोविंद वन्य जीव विहार है ।
उत्तराखंड राज्य का सबसे नया वन्य जीव विहार नन्धौर है, जो नैनीताल व चंपावत जनपद में स्थित है ।
उत्तराखंडराज्य का सबसे बड़ा राज्यमार्ग NH-7 है, जो पंजाब-हरियाणा-हिमाचल- विकासनगर -देहरादून- ऋषिकेश देवप्रयाग- रूद्रप्रयाग -कर्णप्रयाग- चमोली- जोशीमठ- बद्रीनाथ-माण तक गया है ।
उत्तराखंड का सबसे छोटा राज्य मार्ग NH-30 है ।
उत्तराखंड राज्य की सबसे पुरानी जल विद्युत परियोजना ब्लू की मसूरी में स्थित है ।
उत्तराखंड की सबसे बड़ी व सबसे ऊंची जल विद्युत परियोजना टिहरी बांध ऊंचाई -260.05 मीटर है ।
उत्तराखंड में 1200 मीटर से 1800 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्र में सर्वाधिक वन 28.8% है ।
उत्तराखंड में 3000 मीटर से ऊंचाई पर केवल 7.5% वन है ।
उत्तराखंड राज्य में सर्वाधिक वन क्षेत्रफल वाले 4 जिले घटते हुए क्रम में क्रमशः – उत्तरकाशी पिथौरागढ़ चमोली व पौड़ी है ।
उत्तराखंड राज्य में सबसे कम वन क्षेत्रफल वाले 4 जिले बढ़ते हुए क्रम में क्रमशः -हरिद्वार उधम सिंह नगर बागेश्वर चंपावत है ।
उत्तराखंड का सबसे ऊंचाई पर स्थित मंदिर तुंगनाथ रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है ।
चारों धामोंमें सबसे ऊंचाई पर स्थित धाम केदारनाथ धाम है ।
जनसंख्या के आधार पर उत्तराखंड की व कुमाऊं क्षेत्र कीसबसे बड़ी जनजाति थारू जनजाति है ।
जनसंख्या के आधार पर उत्तराखंड की सबसे कम जनसंख्या वाली जनजाति राजि जनजाति है ।
उत्तराखंड की सबसे शिक्षित जनजाति भोटिया जनजाति है ।
0 टिप्पणियाँ