Uttarakhand wildlife sanctuary

वन्य जीव अभ्यारण
* वन्य जीव अभ्यारण में मानव गतिविधी की अनुमति दी जा सकती है ।
*वन्य जीव अभ्यारण में पालतू पशुओं के चारण की अनुमति होती है ।
* वन्य जीव अभ्यारण को राष्ट्रीय पार्क में प्रवर्तित किया जा सकता है ।
* उत्तराखंड राज्य में 7 वन्य जीव अभ्यारण है ।
उत्तराखंड के राष्ट्रीय उद्यान-(National Park of Uttarakhand)
* क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा वन्य जीव विहार केदार नाथ वन्यजीव विहार
* क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटा वन्य जीव विहार – मसूरी वन्यजीव विहार
* सबसे नया वन्यजीव विहार-नंधौर वन्यजीव विहार
* सबसे पुराना वन्य जीव विहार – गोविन्द वन्यजीव विहार
1- केदारनाथ वन्य जीव विहार
(Kedarnath wildlife sanctuary )
* यह चमोली रुद्रप्रयाग जनपद में फैला हुआ है ।
* इसकी स्थापना वर्ष- 1972 में हुई थी ।
* क्षेत्र विस्तार – 957 .20 वर्ग किमी है ।
* राज्य का सबसे बड़ा वन्यजीव विहार है ।
* वन्यजीव – सभी प्रकार के पहाड़ी वातावरण में निवास करने वाले जीव-कस्तुरी मृग, भरल, गुलदार, भालु, स्नोलेपर्ड आदि
2- अस्कोट वन्य जीव विहार
(Askot wildlife sanctuary )
* पिथौरागढ़ जनपद में फैला हुआ है ।
* इसकी स्थापना वर्ष -1986 में हुई थी ।
* क्षेत्र विस्तार – 599 .93 वर्ग किमी है ।
* वन्यजीव – सभी प्रकार के पहाड़ी वातावरण में निवास करने वाले जीव-कस्तुरी मृग, मोनाल,भरल, गुलदार, पहाड़ी तीतर भालु, स्नोलेपर्ड आदि
* राज्य में सबसे ज्यादा कस्तूरी मृग यहाँ पाये जाते हैं ।
3- गोविंद वन्य जीव विहार
( Govind wildlife sanctuary )
* उत्तरकाशी जनपद में फैला हुआ है ।
* इसकी स्थापना वर्ष – 1 मार्च 1955 हुई थी ।
* क्षेत्र विस्तार – 485.89 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है ।
* वन्यजीव – सभी प्रकार के पहाड़ी वातावरण में निवास करने वाले जीव-कस्तुरी मृग, गोल्डन ईगल, ईगल भरल , गुलदार, भूरा भालु, स्नोलेपर्ड आदि ।
* स्थापना वर्ष का आधार पर सबसे पुराना वन्य जीव विहार ।
* इस वन्यजीव विहार के पास रुइंसियारा झील है ।
4-सोना नदी वन्य जीव विहार
(Vinsar wildlife sanctuary )
* यह पौड़ी जनपद में फैला हुआ है ।
* इसकी स्थापना वर्ष 1987 हुई थी ।
* क्षेत्र विस्तार – 301.18 वर्ग किमी० है ।
वन्यजीव – सभी प्रकार के पहाड़ी वातावरण में निवास करने वाले जीव-कस्तुरी मृग, ईगल भरल , गुलदार, भूरा भालु, स्नोलेपर्ड,किंग फिशर आदि पाये जाते है ।
5- बिनसर वन्य जीव विहार
(Vinsar wildlife sanctuary )
* यह अल्मोड़ा जनपद में है ।
* इसकी स्थापना वर्ष 1988 में हुई थी ।
* इसका क्षेत्र विस्तार – 47.07 वर्ग किमी० है ।
वन्यजीव – सभी प्रकार के पहाड़ी वातावरण में निवास करने वाले जीव- घुरल,काकड़, ईगल, भरल , गुलदार, काला भालु, जंगली सुअर,जंगली मुर्गे आदि पाये जाते है ।
6- मसूरी वन्य जीव विहार
(Mussoories wildlife sanctuary )
* यह देहरादून जनपद में फैला हुआ है ।
* इसका एक उपनाम विनयोग माउंट क्लेव वन्यजीव विहार भी है ।
* इसकी स्थापना वर्ष- 1993 में हुई थी ।
* क्षेत्र विस्तार-10.82 वर्ग किमी है ।
* वन्यजीव – सभी प्रकार के पहाड़ी वातावरण में निवास करने वाले जीव जंगली मुर्गे,घुरल, काकड, भरल , गुलदार, भालु, बटेर, आदि पाये जाते है ।
* क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटा वन्य जीव विहार – मसूरी वन्यजीव विहार
7- नंधौर वन्यजीव विहार (Nandhur wildlife sanctuary )
* नैनीताल जनपद में फैला हुआ है ।
* इसकी स्थापना वर्ष -2012 में हुई थी ।
* इसका क्षेत्र विस्तार -269 वर्ग किमी है ।
* यह स्थापना वर्ष के आधार पर राज्य का सबसे नया वन्यजीव विहार है ।
0 टिप्पणियाँ