उत्तराखंड पुलिस-SOLVED PAPER-2010

पर Guruji द्वारा प्रकाशित

1- अध्यापिका शब्द का पुलिंग रूप है ?

D) प्रवक्ता

2- किंकर किसका पर्यायवाची है ?

A) दीपक

B) दरबान

C) दास

D) दक्ष

3- मुरली गांव से चला गया वाक्य में कौन सा कारक है ?

A) कर्म

B) संबंध

C) संबोधन

D अपादान

4- श्लाघा किसका पर्यायवाची है ?

A) आलोचना

B) प्रशंसा

 C) निंदा

इनमें से कोई नहीं

5- सहानुभूति का विलोम है ?

A) प्रेम

B) घृणा

 C) तिरस्कार

D) लगाव

6- मैं का बहुवचन है ?

A) मुझे

B) हमें

C) हमको

D) हम

7- आदर शब्द से विशेषण बनेगा ?

 A) आदर कारी

B) आदर पूर्वक

C) आदरणीय

D) इनमें से कोई नहीं

8- इनमें से कौन सा शब्द शब्दकोश में सबसे पहले आएगा ?

A) अंग

 B) अंश

C) अंक

D) अंकन

9- जो शब्द किसी कार्य के करने अथवा होने का बोध कराते हैं वह कहलाते हैं ?

 A) संज्ञा

B) सर्वनाम

C) क्रिया

D) विशेषण

10- मैं दिल्ली जा रहा हूं वाक्य में कौन सा कारक है ?

A) अधिकरण

B) कर्म

C) करता

D) संप्रदान

11- गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम औषधि है इस वाक्य में कौन सा विशेषण है ?

A) परिणाम वाचक

 B) सर्वनाम

C) भाववाचक

 D) गुणवाचक विशेषण

12- घाट घाट का पानी पीने का अर्थ है ?

A) अनाड़ीनाड़ी

B) संसार का अनुभव प्राप्त करना

C) मिलनसार

D) विद्वान

13- अंडे सेने का अर्थ है

A) अकड़ दिखाना

B) परिश्रम करना

C) बेकार बैठे रहना

D) किसी को जन्म देना

14- अंडे का शहजादे का अर्थ है ?

A) अनुभवी

B) व्यक्ति

C) चालाक व्यक्ति

D) अनुभवहीन व्यक्ति

15 – उत्कृष्ट का विलोम है ?

A) अब कृष्ट

B) व्यर्थ

C) निकृष्ट

D) विकराल

16 -अभियुक्त का विलोम है ?

A) निरपराध

B) योगी

C) भोगी

D) अभियोगी

17- निम्नलिखित में कौन सा शुद्ध वाक्य है

A)  खरगोश को काटकर गाजर खिलाओ

 B) दरगाह पर मोतियों से जड़ी चादर चढ़ाई गई है

C) बीस गेहूं की बोरियां लाओ

D)  इनमें से कोई नहीं

18- निम्नलिखित पंक्ति में कौन सा रस है ?

वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो सामने पहाड़ हो

 सिंह की दहाड़ हो तुम कभी रुको नहीं तुम कभी झुको नहीं

A) भयानक रस

B) रौद्र रस

c) वीर रस

D) अद्भुत रस

19- चपला किसका पर्यायवाची है ?

A) बालिका

B) पुत्री

C) नारी

D) बिजली

20- मर्कट किसका पर्यायवाची है ?

A) गज

B) बाघ

C) शेर

D बंदर

21- निम्नलिखित में किस अक्षि शब्द का पर्यायवाची है ?

A) अंग

B) कल्पवृक्ष

C) आंख

D)  अधर

22- कोऊ नृप होय हमें का हानि लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?

A) किसी से कोई मतलब नहीं रखना

B) किसी भी परिवर्तन के प्रति उदासीन

c) किसी भी परिवर्तन के प्रति सचेत होना

D) प्रतिक्रियावादी होना

23- संकर निम्नलिखित में किसका पर्यायवाची है ?

A) दोषी

B) दुष्ट

C) दोगला

D) दैत्य

24- डायनामाइट का आविष्कार किसने किया था ?

A) एडीसन

B) जे0 एल बेयर्ड

C) अल्फ्रेड नोबेल

D) ग्राहम बेल

25- परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था ?

A) ओटोहान

B) थॉमसन

C) फोनरदरफोर्ड

D) आइंस्टीन

26- ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?

A) ऑडियोफोन

B) ऑडियोमीटर

C) आलटोमीटर

D) अनीमोमीटर

27- दूध की शुद्धता मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?

A) ऑडोमीटर

B) लेक्टोमीटर

C) नैनोमीटर

D) पायरोमीटर

28- लावा से बनी चट्टाने क्या कहलाती है ?

A) आग्नेय चट्टान

B) परतदार चट्टान

C) अवसादी चट्टान

D) फॉसिल चट्टान

29- निम्न में कौन सा शहर गंगा नदी के किनारे नहीं बसा है ?

A) वाराणसी

B)आगरा

C) इलाहाबाद

D) कानपुर

30- मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?

A)1 मई

B)11 मई

C)21 मई

D)23 मई

31- करो या मरो का नारा किसने दिया था ?

A) मोतीलाल नेहरू

B) जवाहरलाल नेहरू

C) गोपाल कृष्ण गोखले

D) महात्मा गांधी

32- निम्नलिखित में से किस का संबंध हॉकी से है ?

A) आगा खां कप

B) डूरंड कप

C) रोवर्स कप

D) सुब्रतो मुखर्जी कप

33- भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन सा है ?

A) पद्मश्री

B) पद्म विभूषण

C) पद्म भूषण

D) भारत रत्न

34- पराक्रम के लिए भारत का सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है ?

A) अशोक चक्र

B) जीवन रक्षा पदक

C) परमवीर चक्र

D) महावीर चक्र

35- ऑपरेशन फ्लड का संबंध है ?

A) फूलों से

B) बाढ़ से

C) भूमि कटाव से

D) दूध से

36- अंगोरा किसकी नस्ल है ?

A) भेड़

B) बकरी

C) खरगोश

D)इनमें से कोई नहीं

37- न्याय दर्शन का प्रतिपादन किसने किया था ?

A)कपिल

B) गौतम

C)जैमिनी

D)पतंजलि

38- भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

A) डॉ राधाकृष्णन

B) डॉ राजेंद्र प्रसाद

C) जवाहरलाल नेहरू

D) इनमें से कोई नहीं

39- छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्य का गठन कब हुआ था  ?

A)1999 में

B) 2000 में

C) 2001 में

D) 2002 में

40- जेंदावस्ता धार्मिक ग्रंथ किस धर्म से संबंधित है ?

A) ईसाई धर्म

B) पारसी धर्म

C) यहूदी धर्म

D) हिंदू धर्म

41- स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?

A)विटामिन- A

B)विटामिन-B

C) विटामिन-C

D)विटामिन-D

42- गेटवे ऑफ इंडिया कहां स्थित है ?

A) दिल्ली

B) मुंबई

C) चेन्नई

D) चंडीगढ़

43- पागल कुत्ते के काटने से उत्पन्न बीमारी को क्या कहा जाता है ?

A) मायोपिया

B) हाइपरट्रोपिया

C) डिप्थीरिया

D) हाइड्रोफोबिया

44- भारत का केंद्रीय बैंक है ?

A) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

B) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

C) नेशनल बैंक ऑफ इंडिया

D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

45- वंदे मातरम के लेखक इनमें से कौन है ?

A) रवीन्द्रनाथ टैगो

B)अरविंद घोष

C) बाल गंगाधर तिलक

D) बंकिम चंद्र चटर्जी

46- ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे ?

A) अरविंद घोष

B) राजा राममोहन राय

C) दयानंद सरस्वती

D) स्वामी विवेकानंद

47- निम्नांकित सूची में कौन सा राष्ट्रीय पार्क उत्तराखंड में स्थित है ?

A) कार्बेट नेशनल

B) गिरी फॉरेस्ट

C) कान्हा नेशनल पार्क

D) इनमें से कोई नहीं

48- फूलों की घाटी किस राज्य में स्थित है ?

A)जम्मू कश्मीर

B) उत्तराखंड

C) हिमाचल

D) मेघालय

49- इंडियन मिलिट्री एकेडमी आईएमए कहां स्थित है ?

A) खडकवासला

B) देहरादून

C) चेन्नई

D) दिल्ली

50- विश्व प्रसिद्ध रॉक गार्डन कहां स्थित है ?

A) मैसूर

B) देहरादून

C) चंडीगढ़

D) दिल्ली

51- निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है ?

A) चंद्र ग्रहण सदैव अमावस के दिन होता है

B) चंद्रमा जब सूर्य और पृथ्वी के मध्य आ जाता है तो सूर्यग्रहण होता हैं

C) पृथ्वी की वार्षिक गति के कारण दिन और रात होते हैं

D) पृथ्वी की दैनिक गति के कारण ऋतु परिवर्तन होते हैं

52- भारत का राष्ट्र चिन्ह कहां से लिया गया है

A)सारनाथ में स्थित अशोक स्तंभ से

B)पटना में स्थित संग्रहालय से

C)कोलकाता में स्थित संग्रहालय से

D)गया स्थित बोद्ध बिहार से

53-राष्ट्रीय चिन्ह में सिंहों की संख्या कितनी है ?

A)3

B) 4

C) 2

D)1

54- गृह मंत्रालय का मुख्य कार्य है ?

A) देश में शिक्षा का प्रसार करना

B)देश में वित्त पर नजर रख

C)आंतरिक सुरक्षा और आंतरिक मामले

D)उपरोक्त सभी

55- निम्नलिखित में से कौन एक तिलहनी फसल है ?

A) मैसूर

B) लोबिया

C) सूर्यमुखी

D) बरसीम

56- सांची किसके लिए प्रसिद्ध है ?

A) गुफा चित्र के लिए

B) शिलाओ से कटी मंदिरों के लिए

C) सम्राट अशोक के शिलालेख के लिए

D) बौद्ध स्तूप के लिए

57-हिम रेखा किस को कहते हैं ?

A) उस काल्पनिक रेखा को जिसके ऊपर सदैव बर्फ रहती है

B)उस रेखा को जहां बर्फ पिघलती है

C)जहां गर्मी में बर्फ पड़ती है

D)जहां बर्फ नहीं पड़ती

58-ग्रीनविच किस देश में स्थित है ?

A) संयुक्त राज्य अमेरिका 

B) यूनाइटेड किंग्डम

C) पोलैंड

D) इंडिया

59-नंदा देवी शिखर कहां स्थित है ?

A) हिमाचल

B) उत्तराखंड

C) सिक्किम

D) पश्चिम बंगाल

60-गंगा नदी किस राज्य से होकर नहीं गुजरती ?

A) उत्तर प्रदेश

B) बिहार

C) हरियाणा

D) पश्चिम बंगाल

61-निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है

A ) इंडियन स्टैंडर्ड्स टाइम ग्रीनविचमीन टाइम से 5½घंटे आगेर हता है

B) भारत के राष्ट्रीय ध्वज के चक्र में 24 तिलिया हैं

C) यहूदी पूजा स्थल को सिनेगांगकहते हैं

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

62-पहाड़ों पर भोजन अपेक्षाकृत देर से क्यों पकता है ?

A) वहां वायु का ताप कम होता है

B ) वहां वायु में ऑक्सीजन कम होती हैं

C) वहां क्वथनांक कम हो जाता है

D) वहां वायुदाब अधिक होता है

 

63-सफेद हाथी का देश किसे कहते हैं ?

A) वियतनाम

B) म्यांमार

C) थाईलैंड

D) चीन

64-विटामिन सी का सबसे उत्तम स्रोत है ?

A) सेब

B) आम

C) आवला

D) दूध

65-निम्नलिखित में से किस अनाज में प्रोटीन की मात्रा सर्वाधिक होती है ?

A) लोबिया

B) अरहर

C) सोयाबीन

D) मसूर

66-हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है ?

A) अस्थियों से

B) शारीरिक अंगों से

C) त्वचा मांसपेशियों अंगों से

D) जल से

67-भारत के मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध है ?

A) डॉ.होमी भाभा

B) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

C) प्रोफेसरयू० आर० राव

D) फील्डमार्शलमानेकशॉ

68-निम्न में से विश्व बैंक का मुख्यालय कौन सा है ?

A) डी हैग

B) वॉशिंगटन डीसी

C) पैरिस

D) लंदन

69-हीरा चमकदार दिखाई देता है ?

A) परावर्तन के कारण

B) अपवर्तन के कारण

C) सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण

D) प्रकीर्णनके कारण

70-उत्तराखंड राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?

A) नित्यानंद स्वामी

B) सुदर्शनअग्रवाल

C) सुरजीत सिंह बरनाला

D) इनमें से कोई नहीं

71-केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के किस जनपद में स्थित है ?

A) चमोली

B) पौड़ी

C) रुद्रप्रयाग

D) उत्तरकाशी

72-लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी कहां स्थित है ?

A) हैदराबाद

B) मसूरी

C) नैनीताल

D) माउंट आबू

73-वीआरएस क्या है

A) एक बीमारी

B) एक अखिल भारतीय सेवा

C) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना

D) भारतीय वायु सेना का जहाज

74-प्रसिद्ध यात्री हेनसांग द्वारा वर्णित गोविषण का वर्तमान नाम क्या है ?

A) बाजपुर

B) रुद्रपुर

C) काशीपुर

D) इनमें से कोई नहीं

75-मंदाकिनी और अलकनंदा नदी का संगम स्थल कहां है ?

A) विष्णुप्रयाग

B) नंदप्रयाग

C) देवप्रयाग

D) इनमें से कोई नहीं

76-प्रसिद्ध मुस्लिम धार्मिक स्थल पिरान कलियर शरीफ किस जनपद में स्थित है ?

A) हरिद्वार

B) देहरादून

C) उधम सिंह नगर

D) सहारनपुर

77-प्रसिद्ध सिख तीर्थ हेमकुंड साहिब किस जनपद में स्थित है ?

A) रुद्रप्रयाग

B) उत्तरकाशी

C) पौड़ी

D) इनमें से कोई नहीं

78-बुग्याल किसे कहते हैं ?

A) बर्फ पिघलने के बाद पहाड़ी ढालो पर उगे घास के मैदानों को

B) दलदल को

C) ऊसर भूमि को

D) धान के खेतों को

79-निम्न में से कौन सा कथन गलत है

A) बिनसर मेंविणेश्वरका प्राचीन मंदिर है

B) देवप्रयाग में प्राचीन रघुनाथ मंदिर है

C) प्रसिद्ध गुजरमल मंदिर गंगोलीहाट में स्थित है

D) इनमें से कोई नहीं 

80-सिली प्वाइंट किस खेल से संबंधित है ?

A) टेनिस

B) बैडमिंटन

C) ब्रिज

D) क्रिकेट

81-नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेलकूद संस्थान कहां पर स्थित है ?

A) ग्वालियर

B) पटियाला

C) मुंबई

D) रांची

82-चंद्रकांता उपन्यास के लेखक हैं ?

A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

B) प्रेमचंद्र

C) मैथिलीशरण गुप्त

D) देवकीनंदन खत्री

83-निम्न में कौन सा कथन असत्य है ?

A) अल्मोड़ा के पास स्थित कटारमल में 8वीं – 9वीं सदी का सूर्य मंदिर है

B) चांदपुर गढ़ी पंवार वंश की प्राचीनतम राजधानी थी

C) कार्तिकेयपुरकत्यूरीवंश की प्राचीनतम राजधानी थी

D) इनमें से कोई नहीं

84-उत्तराखंड के त्योहारों के विषय में कौन सा कथन गलत है ?

A) फूल सक्रांति नए वर्ष का त्योहार है

B) मकर सक्रांति को घुघुतिया त्योहार के नाम से जाना जाता है

C) खतड़वा त्योहार एक ऐतिहासिक घटना का प्रतीकात्मक रूप है

D) इनमें से कोई नहीं

 

85-रक्त में लाल रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होता है ?

A) प्लाज्मा

B) हीमोग्लोबिन

C) आर०बी०सी०

D) डब्ल्यू० बी० सी०

 

86-हिंदी भाषा की लिपि कौन सी है ?

A) संस्कृत

B) रोमन

C) अपभ्रंश

D) देवनागरी

 

87-किस देश में हिंदी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया है ?

A) ऑस्ट्रेलिया

B) दक्षिण अमेरिका

C) मॉरीशस

D) पाकिस्तान

88-हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 14 नवंबर

B) 14 दिसंबर

C) 14 अगस्त

D) 14 सितंबर

89-छात्र का बहुवचन बनाने के लिए जोड़ा जाएगा ?

A)  लोग

B)  वर्ग

C)  जन

D) गण

90-पापी का स्त्रीलिंग होगा ?

A) दुष्चरित

B) कुल्टा

C) पापिन

D) मूर्ख

91-कौन सा शब्द बहुवचन है ?

A) माता

B) प्राण

C) किताब

D) लड़का

92-हिंदी शब्दकोश में कौन सा शब्द सबसे पहले आएगा ?

A) अमिय

B) अमित

C) अनिल

D) अभय

93-औली किस जनपद में स्थित है ?

A) देहरादून

B) उत्तरकाशी

C) चमोली

D) रुद्रप्रयाग

94-उत्तराखंड का राज्यपुष्प है ?

A) गुलाब

B) ब्रहमकमल

C) बुरांश

D) सूरजमुखी

95-उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक का क्या नाम है ?

A) एन एस नप सियाल

B) श्रीजेएसपांडे

C) श्रीआरएस टोलिया

D) इनमेंसे कोई नहीं

96-उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग किस जनपद में है ?

A) देहरादून

B) उधमसिंहनगर

C) नैनीताल

D) हरिद्वार

97-उत्तराखण्ड में माननीय उच्च न्यायालय किस जनपद में है ?

A) देहरादून

B) उधमसिंहनगर

C) नैनीताल

D) हरिद्वार

98-पहाड़ों की रानी किस हिलस्टेशन को कहते हैं ?

A) नैनीताल

B) मसूरी

C) कौसानी

D) अल्मोड़ा

99-विंटर सेफ गेम्स 2011 किस राज्य में आयोजित हुए ?

A) हिमाचल प्रदेश

B) जम्मू कश्मीर

C) उत्तराखंड

D) इनमें से कोई नहीं

100-उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर कौन है ?

A) डॉ रमेश पोखरियाल निशंक

B) श्री नित्यानंद स्वामी

C) श्री हरबंसकपूर

D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

श्रेणी:

6 टिप्पणियाँ

Vipin · जनवरी 11, 2021 पर 8:37 अपराह्न

Thankyou sir 🙏🙏🙏🙏

Yamuna nikhurpa · जनवरी 11, 2021 पर 9:56 अपराह्न

अंगोरा खरगोश की नस्ल है और वन्दे मातरम् बंकिम चंद्र चटर्जी ने लिखा है कुछ mistake हो गया है cheak कर ले sir

Yamuna nikhurpa · · जनवरी 11, 2021 पर 10:08 अपराह्न

बहुत बहुत शुक्रिया sir बेवसाईड देने के लिए

प्रातिक्रिया दे

Avatar placeholder

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *