उत्तराखंड के प्रमुख पर्यावरणविद -पार्ट-3

पर Guruji द्वारा प्रकाशित

कल्याण सिंह रावत

* उपनाम – मैती

* जन्म वर्ष – 19 अक्टूबर 1953

* जन्म स्थान – चमोली – कर्णप्रयाग- बैनोली गाँव

* पिता का नाम – त्रिलोक सिंह रावत

* माता का नाम – विमला देवी 

*  पत्नी का नाम – श्रीमती मंजू रावत

 

प्रारम्भिक जीवन 

* कल्याण सिंह रावत के पिता  जंगलात में सरकारी नौकरी किया करते थे,  अपनी प्रारम्भिक शिक्षा व स्नातकोत्तर आदि शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने राजगढ़ी रंवाई घाटी और ग्वालदम राजकीय इंटर कालेज में जीव विज्ञान के शिक्षक के पद पर कार्य किया था यह चिपको आन्दोलन से भी जुड़े थे ।

 

* यह चिपको आन्दोलन से भी जुड़े चिपको आन्दोलन में अपना सहयोग दिया ।

* 1974 में उन्होंने हिमालय वन्यजीव संस्थान की स्थापना करी तथा पर्यावरण के प्रति जन जागृति फैलाई ।

* 1987 राजगढ़ी रंवाई घाटी में स्कूली बच्चों के साथ मिल कर उत्तराखंड शिक्षा विभाग की सबसे बड़ी नर्सरी बनाई थी तथा वृक्ष अभिषेक समारोह राजगढ़ी आयोजित किया ।

 

* 1996  कल्याण सिंह रावत द्वारा मैती आन्दोलन की शुरवात ग्लवादम चमोली से की गयी थी की गयी इस आन्दोलन द्वारा ग्रामीण जनता को भावनात्मक रूप से पर्यावरण के प्रति जनता को  जागरुक किया गया वृक्ष लगाने के लिये प्रेरित किया ।

 

* शादी के अवसर पर वर वधु द्वारा वृक्ष लगाया जाता है,लड़की की बिदाई हो जाने मायके पक्ष के लोग उस वृक्ष की देखभाल करते है ।

 

कल्याण सिंह रावत  ने  पर्यावरण संरक्षण संवर्धन से संबंधित कई यात्राएं निकाली जिनमें प्रमुख यात्रायें निम्न है –

* त्रिमूर्ति पदयात्रा

* देवभूमि क्षमा यात्रा

* टिहरी में लोक माटी वृक्ष अभिषेक समारोह

* गाँव की ओर चलो पद यात्रा

* रजत जयंती रथ यात्रा ये गढ़वाल तथा कुमाऊं विश्व विद्यालय के मध्य निकली 

* गांव की ओर चलो पदयात्रा

 

* 1999 में भारत-पाक के बीच हुए कारगिल युद्ध के शहीदों सैनिक की याद में जन सहयोग से शौर्य वन व मैती वन लगाये

* वर्ष 2002 में इन्होने नन्दा देवी स्मृति वन नौटी गाँव चमोली  में लगाये  राज्य के सभी 13 जनपदों की  महिलाओं के सहयोग से ।

 

* वर्ष 2020 में पदम् श्री पुरस्कार दिया गया है ।

 

* पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन वृक्षारोपण के द्वारा पूरे राज्य क्षेत्र में जान जागृति फैलाने के लिये इनकी प्रसंशा हर जगह देश विदेश में की जा रही है कनाड़ा की पूर्व प्रधानमंत्री फ्लोरा डोनाल्ड इनसे स्वंय मिलने आयी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात में इनकी मैती आन्दोलन की प्रसंशा की है ।

 

 

 

श्रेणी:

2 टिप्पणियाँ

Pintoo · नवम्बर 19, 2020 पर 5:41 पूर्वाह्न

Very nice sir ji

प्रातिक्रिया दे

Avatar placeholder

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *