वन्य जीवों से सम्बन्धित तथ्य

* 1972 वन्यजीव संरक्षण के तहत उत्तराखंड राज्य में कस्तूरी मृग को संरक्षण देने के लिये केदारनाथ में 1972 में केदारनाथ वन्यजीव विहार की स्थापना की गयी थी ।
* 1986 कस्तूरी मृग के लिये पिथौरागढ़ में अस्कोट अभ्यारण को स्थापित किया गया था ।
* 1988 नन्दा देवी रास्ट्रीय उद्यान को विश्व धरोवर सूची में शामिल किया गया था ।
* 2005 फूलों की घाटी नेशनल पार्क विश्व धरोवर सूची में शामिल किया गया था ।
* 1991-192 टाईगर वाच योजना की शुरुवात की गयी थी ।
* 2001 राज्य पक्षी मोनाल घोषित गया था ।
* 2001 राज्य पशु कस्तूरी मृग किया गया था ।
* 2016 राज्य तितली कामन पीकोक को घोषित किया गया था ।
* फैडरिक समैटिक तितली संग्रहालय – भीमताल नैनीताल में है ।
* एक तितली संग्रहालय – लक्षीवाला के पास है ।
* मलसी डियर पार्क – देहरादून में है ।
* राज्य के प्रथम लेकेन गार्डन मुन्सयारी पिथौरागढ़ में बना है ।
* 2 अक्तुबर 2017 में भारत सरकार के पर्यावर्ण मंत्रालय द्वारा सिक्योर हिमालय परियोजना की शुरुआत की गयी है, यह योजना 4 हिमालयी हिमतेंदुआ राज्य में चल रही है – जिनमें हिमाचल,उत्तराखंड,सिक्कम,जम्मू कश्मीर शामिल है मुख्य रूप से इस योजना का लक्ष्य हिम तेंदुआ को संरक्षण देना साथी -साथ उनके शिकार व तस्करी पर प्रतिबन्ध लगाना है
* अन्तराष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस 23 अक्टूबर मनाया जाता है ।
* हाल में उत्तराखंड सरकार द्वारा घोषणा की गयी देश का पहला हिमतेंदुआ संक्षरण केन्द्र लंका भैरोंघाटी उत्तरकाशी में बनेगा ।
ttps://gkuttarakhand.com/national-park-f/
2 टिप्पणियाँ
Ganesh arya · नवम्बर 20, 2020 पर 1:21 पूर्वाह्न
Valuable information guru ji
Guruji · दिसम्बर 19, 2020 पर 2:18 अपराह्न
thanks